टीवी का सबसे पसंदीदा सीरियल ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाकर फेमस हुए सुनील लहरी इन दिनों खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं। वैसे देशभर में लॉकडाउन की वजह से डीडी नेशनल पर धारावाहिक ‘रामायण’ के री-टेलीकास्ट के बाद से सुनील सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अभिनेता फैन्स के लिए आये दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक बेहद डैशिंग तस्वीर शेयर की है जिस वजह से वो सोशल मीडिया स्टार बने हुए हैं। वहीं तस्वीर में सुनील लहरी के नए लुक को देखकर फैन्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर अपनी दो तस्वीर साझा की हैं इसमें सुनील छोटे बाल के साथ हल्की बढ़ी हुई दाढ़ी और काला चश्मा लगाए हुए दिखाई दे रहें हैं। वैसे कुछ भी कहो सुनील का ये कूल लुक उनके फैंस को काफी ज्यादा लुभा रहा है। वहीं अभिनेता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, आप में से बहुत से लोग मुझे छोटे बाल, दाढ़ी और चश्मे में देखना चाहते थे, तो ये लीजिए।
Some of you wanted me to be with short hair and beard and goggles so I am here pic.twitter.com/qpvCQ8CKN7
— Sunil lahri (@LahriSunil) July 10, 2020
यूज़र्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
अभिनेता सुनील की इन फोटोज पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा कि अब ‘भगवान’ भी चश्मा लगाने लगे हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गोरे-गोरे मुखड़े पे काला- काला चश्मा।
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
उसमे छोटे बाल और ये शेव, खूब है करिश्मा😎👍😍— sona shah (i support Sudhir Chaudhary) (@sonashah4you) July 10, 2020
मालूम हो की इन दिनों ‘रामायण’ का प्रसारण स्टार प्लस पर हो रहा है,इसी बीच शो को लेकर कभी ज्यादा उदास भी हैं क्योंकि सीरियल के बीच से कई सीन्स काटे जा चुकें हैं। इतना ही नहीं इस बात पर सुनील ने भी गुस्सा जाहिर किया और चैनल अनुरोध किया रामायण से दृश्यों को नहीं काटा जाना चाहिए, और सभी दृश्यों को टेलीविजन पर प्रसारित किया जाना चाहिए। क्योंकि उत्तर रामायण सीरियल के साथ लोगों की भावनाए जुड़ी हुई हैं।