21 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं सुनील ग्रोवर, एक्टर की फीस सुन हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

21 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं सुनील ग्रोवर, एक्टर की फीस सुन हो जाएंगे हैरान

कॉमेडी की दुनिया की जाने माने हस्ती सुनील ग्रोवर अपने कॉमेडी से आज भी लोगों के दिलों दिमाग

कॉमेडी की दुनिया की जाने माने हस्ती सुनील ग्रोवर अपने कॉमेडी से आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करते हैं। सुनील सिर्फ कॉमेडी में ही नहीं बल्कि एक्टिंग की दुनिया में भी अपना खूब नाम कमा चुके हैं। वैसे तो सुनील को सकहुल के समय से ही एक्टिंग और कॉमेडी करने का शौक था।  और अपने स्कूल के समय से ही सुनील ने एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी।  वही सुनील को असली पहचान कपिल शर्मा के शो से मिली जहां सुनील ने इस शो में बेहतरीन मिमिक्री का जलवा तो दिखा ही था साथ ही उन्होंने रिंकू भाभी, गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी बनकर लोगों के दिलों में अपनी स्पेशल जगह भी बना ली। लेकिन क्या आपको पता हैं की अपनी इतनी बेहतरीन एक्टिंग की सुनील चार्ज कितना करते हैं।  
1659508956 5 sunil grover roles that prove he can do more than comedy 1 61093768650b3
3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा में जन्मे सुनील ग्रोवर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। कॉमिक रोल करना उन्होंने कॉलेज से ही शुरू कर दी थी। वहीं सुनील ने एक्टिंग की शुरुआत तो दूरदर्शन के कॉमिक शो फुल टैंशन से ही कर दी थी लेकिन पहली बार उन्हें स्क्रीन टाइम मिला फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से किया था।  इस फिल्म में सुनील अजय देवगन के साथ नजर आए थे। 
1659508983 sunil
वही सुनील ने भारत के पहले साइलेंट कॉमेडी शो गुटर गु में भी नजर आए थे।  लेकिन कई फिल्मों और टीवी शोज में आने के बाद भी सुनील को अब तक वो पहचान नहीं मिली थी जो उन्हें 2013 में आए रियलिटी शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा से मिली थी। इस शो से सुनील को घर-घर में पहचाना जाने लगा। 
1659509011 sunil grover birthday
वही सुनील ने अपने करियर में 17 फिल्में और 23 टीवी शो किए हैं। साथ ही वो 2 वेबसीरीज में भी नजर आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील की नेटवर्थ 21 करोड़ रुपए है। वो हर शो के एक एपिसोड के 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं वहीं किसी भी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वो 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। 
1659509035 sunil grover 16233231602
एक्टर की वर्क फ्रंट की बात करे तो सुनील फिल्म गुडबाय और जवान की शूटिंग में भी बिजी हैं,इसी के साथ सुनील अभी द लॉफ्टर चैलेंज में गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।