Suniel Shetty ने बेटी-दामाद पर इस तरह लुटाया प्यार, कहा- सही सामग्री प्यार और विश्वास होती है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Suniel Shetty ने बेटी-दामाद पर इस तरह लुटाया प्यार, कहा- सही सामग्री प्यार और विश्वास होती है

बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू होते के साथ ही फैंस के अंदर की ख़ुशी और एक्साइटमेंट अलग

बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू होते के साथ ही फैंस के अंदर की ख़ुशी और एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर देखने को मिलने लगती हैं। ऐसे में अब हाल ही में बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी आखिरकार पुरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हो गयी हैं। लेकिन अब शादी के बाद पहली बार अथिया शेट्टी के पापा और बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी ने बड़े ही अनोखे तरीके से अपनी बेटी और दामाद को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। 
1674634379 93360629 520572368827596 1626709529438873934 n
सुनील शेट्टी ने अथिया और केएल राहुल की एक खूबसूरत फोटो शेयर कर प्यार भरा पोस्ट लिखा है। सुनील शेट्टी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमेशा पकड़ने के लिए एक हाथ है और विश्वास करने का एक कारण क्योंकि कभी-कभी एक व्यक्ति ही सही जगह होता है और सही सामग्री प्यार और विश्वास होती है। मेरे बच्चों को बधाई और भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।’
1674634392 326749930 1321352131993987 5749958653830229732 n
वही अब अन्ना के इस पोस्ट पर फैंस सहित कई सेलेब्स भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। नए-नवेले जोड़े को ढेरो शुभकामनाएं देते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं अथिया ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लव यू’।अथिया और केएल राहुल की शादी में मौजूद एक सूत्र ने कहा था, ‘शादी में सुनील शेट्टी सबसे ज्यादा एक्टिव रहे। 

उन्होंने खुद ही सारी व्यवस्थाएं देखीं और ये सुनिश्चित किया कि शादी में शामिल होने वाले सभी लोग आराम से रहें। उन्हें खुश देखकर बहुत खुशी हो रही थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में देखा, वैसे ही वो अपने आंसू नहीं रोक पाए। वो पूरे फेरे के दौरान इमोशनल ही रहे।’
KL Rahul Weds Athiya Shetty | Job ही Job है
बता दे की अथिया शेट्टी और केएल राहुल के शादी में सिर्फ 100 मेहमानों को ही नोयता दिया गया था। ऐसे में भारतीय टीम के कई क्रिकेटर्स भी इस शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। क्यों की इस वक़्त वो भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट सीरीज में बिजी हैं। 
1674634620 326585929 910704309928650 6466235540845177299 n
ऐसे में कहा जा रहा है कि सभी क्रिकेटर्स के लिए IPL के खत्म होने के बाद मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे।वही दोनों की शादी की तस्वीरें भी अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। और उनके फैंस अभी भी उसपर खूब प्यार बरसाते हुए दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।