Suniel Shetty ने खास फोटो शेयर कर KL Rahul को दी बर्थडे विश, लोग बोलें 'हमे भी ऐसे ससुरजी चाहिए' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Suniel Shetty ने खास फोटो शेयर कर KL Rahul को दी बर्थडे विश, लोग बोलें ‘हमे भी ऐसे ससुरजी चाहिए’

इंडियन क्रिकेट टीम के सुपरस्टार केएल राहुल आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बार ये

इंडियन क्रिकेट टीम के सुपरस्टार केएल राहुल आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। केएल राहुल का बर्थडे यूं तो बेहद स्पेशल है लेकिन इस बार ये दिन और भी खास है क्योंकि ये उनका शादी के बाद पहला बर्थडे है। ऐसे में क्रिकटर की खुशी में चार चाँद लगाने के लिए उनका परिवार कोई कसर नहीं छोड़ रहा। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के पिता यानी एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने दामाद को बेहद खास अंदाज़ में बर्थडे की बधाई दी है। 
1681797018 310574118 1302942483811432 4099133096653387681 n
केएल राहुल के लिए एक खास पोस्ट करते हुए एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दामाद के साथ एक अनसीन फोटो शेयर की है। आपको बता दें, जैसे ही घड़ी ने आधी रात को दस्तक दी, सुनील शेट्टी ने दिल छू लेने वाले तरीके से अपने दामाद को जनमंदिन के बधाई दे डाली। 
1681797026 313979068 1537884733395830 7438391520230086186 n
उन्होंने केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के दिन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमे उन्हें अपने दामाद के माथे पर ‘तिलक’ लगाते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपको हमारे जीवन में पाकर धन्य हैं… जन्मदिन मुबारक हो बाबा।’ इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल को टैग किया है। 

जिसके बाद केएल राहुल ने इस तस्वीर पर दिल और बुरी नजर वाले इमोजी के साथ कमेंट किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी स्टोरी पर भी तस्वीर को री-शेयर किया। अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग केएल राहुल को बधाइयाँ देने के साथ-साथ सुनील शेट्टी की भी तारीफें करते हुए नज़र आ रहे हैं। 

1681796824 screenshot 4
1681796833 screenshot 1
1681796844 screenshot 5
एक यूज़र ने सुनील शीट के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे भी ऐसे ही ससुरजी चाहिए।’ दूसरे ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे चैंप केएल राहुल, भगवान आपको अपनी जिंदगी में आगे भी सफलता दे और शानदार प्यार और बॉन्डिंग है राहुल और सुनील सर, वी ऑल लव यू चैंप।” एक यूज़र ने लिखा, “राहुल बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें सुनील सर जैसे ससुर मिले हैं।” अब कुछ इसी तरह से लोग क्रिकेटर को उनके जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे हैं और ससुर और दामाद की बॉन्डिंग की तारीफे करते नज़र आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।