बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान बनी मम्मी, घर आया नन्हा मेहमान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान बनी मम्मी, घर आया नन्हा मेहमान

NULL

नया साल बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान के लिए जबरदस्त खुशियां लेकर आया। जी हाँ नए साल के पहले दिन इनके घर नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है। ख़बरों के मुताबिक सुनिधि चौहान ने बेटे को जन्म दिया है। बेटे की जन्म सोमवार को शाम 5 बजे के करीब हुआ।

01 11मां और बेटा दोनों की स्वस्थ हैं। सुनिधि के पति हितेश पूरे वक्त इस दौरान उनके साथ रहे। सुनिधि चौहान आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सुनिधि चौहान एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं। जो हिंदी गानों के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलगु, तमिल,पंजाबी,बंगाली,असमी ,नेपाली ,उर्दू में भी पार्श्व गायन करती हैं।

02 12सुनिधि चौहान उनकी बेहतरीन गायिकी के लिए कई बड़े इनामों से सम्मानित की जा चुकी हैं। सुनिधि ने अपने बॉलीवुड करियर में खुद को एक निर्भीक स्टेज परफॉर्मर के रूप में भी स्थापित किया है।

03 12सुनिधि जितना अच्छा गाती हैं उतनी ही अच्छी दिखती हैं। वह फैशनिस्टा आइकॉन भी हैं उन्होंने साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सियस्ट लेडीज में भी अपनी जगह बनाई। बॉलीवुड में शायद ही ऐसा कोई सिंगर होगा जिसके साथ सुनिधि चौहान ने गाना नहीं गाया हो।

04 12इसके साथ ही सुनिधि सिंगिंग बेस्ड रिअलिटी शो में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं। इनमें इंडियन आइडल और वाइस ऑफ इंडिया जैसे शो शुमार हैं। आपको बता दें पिछले पांच महीने से सुनिधि चौहान बॉलीवुड से दूर थी।

05 12प्रेगनेंसी के चलते काम से दूर रही सुनिधि को बॉलीवुड में वापसी करने में अभी कुछ समय लग सकता है। 16 साल की उम्र में ही सुनिधि को रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त में रुकी रुकी सी जिंदगी गाने को मिला।

06 11सुनिधि का पहला गाना अपने समय का सुपरहिट गाना साबित हुआ था। इस गाने के सुनिधि 14 नॉमिनेशन मिले थे , जिनमे से सुनिधि को 2 फिल्मफेयर अवार्ड 1 जे सिने अवार्ड और दो स्टार स्क्रीन अवार्ड मिले। इसके साथ ही सुनिधि को नई संगीत प्रतिभा खोज के तहत आर.डी अवार्ड से भी नवाजा गया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।