Sumona Chakravarti को हुआ मुंह का मज़ाक उड़ाने पर दुख, Kapil Sharma की इस हरकरत से थीं परेशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sumona Chakravarti को हुआ मुंह का मज़ाक उड़ाने पर दुख, Kapil Sharma की इस हरकरत से थीं परेशान

सुमोना को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने इस शो

‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों का अबतक का सबसे फेवरेट कॉमेडी शो है। इस शो को बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक का प्यार मिला। मगर कॉमेडी-कॉमेडी में कई बार ऐसी बातें हो जाती हैं जो किसी का भी दिल दुखा सकती है। ऐसा ही इस शो की स्टारकास्ट के साथ भी हुआ। अब सालों बाद इस बात का खुलासा हुआ है। आपको बता दें, इस शो में कई बड़े चेहरे नज़र आए। कई कलाकारों ने मिलकर इस शो को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाया है। इनमे से एक नाम कपिल शर्मा के अलावा एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का भी है। जो कभी शो में कपिल शर्मा की पत्नी तो कभी किसी और रोल में नज़र आती रही हैं। 
1689400526 336571040 626794732793822 4016200585292682807 n
सुमोना को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने इस शो में अपने एक्सपीरियंस को लेकर मीडिया संग बातचीत की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने उस समय के बारे में खुलासा किया, जब वो शो में अपने मुंह और होठों का मजाक उड़ाए जाने पर परेशान थीं। आपको बता दें, वैसे तो शो में सुमोना और कपिल के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक घटना को याद किया, जब कपिल अपनी लाइनें भूल गए थे और सुमोना पर उन्होंने एक चुटकुला सुना दिया, जिससे वो परेशान हो गई थीं।
1689401414 1169696 157540427949806 1909885334 n
अब सुमोना ने एक इंटरव्यू में ‘द कपिल शर्मा शो’ में हुई उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘शुरुआती दिन थोड़े चैलेंजिंग थे क्योंकि मुझे याद है कि उन्होंने मेरे मुंह का मजाक उड़ाया था। कपिल ने पहले ही एपिसोड में मेरे मुंह पर मजाक उड़ाने की कोशिश की, लेकिन ये काम नहीं आया और कपिल के जोक पर कोई नहीं हंसा था। लेकिन बाद में एक बार फिर कपिल ने ऐसा ही किया और लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स आया और फिर वो ये बार-बार करने लगे। वो खुश थे लेकिन मुझे इसे लेकर बहुत बुरा लग रहा था।’
1689401426 hindustanreads 2fimport 2f2021 2f07 2fe3fb39d1 6d77 43bb ae6e f7717a36e38b e1626850482569
अपने एक्सपीरियंस पर बात करते हुए सुमोना ने आगे बताया कि बाद में  कैसे अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें इस घटना के बाद संभाला था। ‘एक दिन अर्चना पूरन सिंह ने मुझसे इस बारे में बात की थी। वो मेरे साथ बैठीं और उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम परेशान क्यों हो? मैंने उन्हें अपनी परेशानी बताई और कहा कि  उन्होंने मेरे मुंह और मेरे होठों और हर चीज का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा था स्क्रिप्ट से हटकर कुछ करो। मैं कोई स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं हूं, मेरे लिए किसी का मजाक उड़ा देना इतना आसान नहीं है। मैं ऐसे मजेदार चुटकुले नहीं बना सकती। मैं किसी को चुटकुला सुनाऊं तो शायद ही कोई हंसे।’
1689401438 21 07 2022 the kapil sharma show is back 22910960
लेकिन अर्चना की कही गई बात को याद करते हुए सुमोना ने कहा, ‘अगर आप खुद पर हंस सकते हैं तो आप कभी अपमानित महसूस नहीं करेंगे।’ इसके बाद सुमोना ने ये भी खुलासा किया कि लोग अक्सर उनसे कपिल शर्मा के उनके मुंह का मजाक उड़ाने के बारे में पूछते हैं और उनसे सवाल करते हैं, ‘आप इस शो का हिस्सा कैसे हैं?’ मगर सुमोना के लिए ये सब बहुत मुश्किल था। सुमोना का कहना है कि वो काफी भोली थीं और लिपस्टिक लगाने को लेकर कॉन्शियस रहती थीं। लेकिन सालों बाद चीजें बदल गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।