‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों का अबतक का सबसे फेवरेट कॉमेडी शो है। इस शो को बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक का प्यार मिला। मगर कॉमेडी-कॉमेडी में कई बार ऐसी बातें हो जाती हैं जो किसी का भी दिल दुखा सकती है। ऐसा ही इस शो की स्टारकास्ट के साथ भी हुआ। अब सालों बाद इस बात का खुलासा हुआ है। आपको बता दें, इस शो में कई बड़े चेहरे नज़र आए। कई कलाकारों ने मिलकर इस शो को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाया है। इनमे से एक नाम कपिल शर्मा के अलावा एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का भी है। जो कभी शो में कपिल शर्मा की पत्नी तो कभी किसी और रोल में नज़र आती रही हैं।
सुमोना को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने इस शो में अपने एक्सपीरियंस को लेकर मीडिया संग बातचीत की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने उस समय के बारे में खुलासा किया, जब वो शो में अपने मुंह और होठों का मजाक उड़ाए जाने पर परेशान थीं। आपको बता दें, वैसे तो शो में सुमोना और कपिल के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक घटना को याद किया, जब कपिल अपनी लाइनें भूल गए थे और सुमोना पर उन्होंने एक चुटकुला सुना दिया, जिससे वो परेशान हो गई थीं।
अब सुमोना ने एक इंटरव्यू में ‘द कपिल शर्मा शो’ में हुई उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘शुरुआती दिन थोड़े चैलेंजिंग थे क्योंकि मुझे याद है कि उन्होंने मेरे मुंह का मजाक उड़ाया था। कपिल ने पहले ही एपिसोड में मेरे मुंह पर मजाक उड़ाने की कोशिश की, लेकिन ये काम नहीं आया और कपिल के जोक पर कोई नहीं हंसा था। लेकिन बाद में एक बार फिर कपिल ने ऐसा ही किया और लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स आया और फिर वो ये बार-बार करने लगे। वो खुश थे लेकिन मुझे इसे लेकर बहुत बुरा लग रहा था।’
अपने एक्सपीरियंस पर बात करते हुए सुमोना ने आगे बताया कि बाद में कैसे अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें इस घटना के बाद संभाला था। ‘एक दिन अर्चना पूरन सिंह ने मुझसे इस बारे में बात की थी। वो मेरे साथ बैठीं और उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम परेशान क्यों हो? मैंने उन्हें अपनी परेशानी बताई और कहा कि उन्होंने मेरे मुंह और मेरे होठों और हर चीज का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा था स्क्रिप्ट से हटकर कुछ करो। मैं कोई स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं हूं, मेरे लिए किसी का मजाक उड़ा देना इतना आसान नहीं है। मैं ऐसे मजेदार चुटकुले नहीं बना सकती। मैं किसी को चुटकुला सुनाऊं तो शायद ही कोई हंसे।’
लेकिन अर्चना की कही गई बात को याद करते हुए सुमोना ने कहा, ‘अगर आप खुद पर हंस सकते हैं तो आप कभी अपमानित महसूस नहीं करेंगे।’ इसके बाद सुमोना ने ये भी खुलासा किया कि लोग अक्सर उनसे कपिल शर्मा के उनके मुंह का मजाक उड़ाने के बारे में पूछते हैं और उनसे सवाल करते हैं, ‘आप इस शो का हिस्सा कैसे हैं?’ मगर सुमोना के लिए ये सब बहुत मुश्किल था। सुमोना का कहना है कि वो काफी भोली थीं और लिपस्टिक लगाने को लेकर कॉन्शियस रहती थीं। लेकिन सालों बाद चीजें बदल गईं।