Summer Wedding Looks : Palak Tiwari के स्टाइलिश लुक हर इवेंट के लिए है बेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Summer Wedding Looks : Palak Tiwari के स्टाइलिश लुक हर इवेंट के लिए है बेस्ट

हर इवेंट के लिए परफेक्ट हैं Palak Tiwari के स्टाइल

450085984 1017475019752918 7051288406298658537 n

अगर आप समर वेडिंग सीज़न के लिए परफेक्ट आउटफिट्स की तलाश में हैं, तो पलक तिवारी के स्टाइलिश लुक्स से बेहतर इंस्पिरेशन आपको कहीं नहीं मिलेगी।

464752445 1212064476732799 8519479164499248779 n

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस से भी लोगों का दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके हर लुक को फैंस खूब पसंद करते हैं और उनके स्टाइल की जमकर तारीफ करते हैं।

471359234 594072676502354 5804699932427576050 n 1

पलक का हर लुक समर वेडिंग्स के लिए एकदम परफेक्ट है। उनका फैशन सेंस मॉडर्न और ट्रेडिशनल का खूबसूरत फ्यूज़न है, जिसे हर लड़की अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहेगी।

471286355 8878918125489754 4358452448201980782 n

चाहे हल्दी हो, संगीत, शादी या रिसेप्शन—हर फंक्शन के लिए पलक का कोई न कोई लुक बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।

Summer Wedding Looks : Shraddha Arya के Glamorous Looks से पाएं Perfect Style Tips!470937871 462920856556722 6590974740493115394 n 1

एक फंक्शन में पलक तिवारी ब्लैक कलर के एथनिक सूट में नजर आईं, जिसमें वो बेहद रॉयल लग रही थीं। यह लुक आप संगीत या कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं। स्टाइलिंग के लिए स्टेटमेंट ईयररिंग्स और स्लीक हेयरस्टाइल इसे और खास बना देंगे।

450143383 1135242970880374 1917064107702116916 n

अगर आप किसी की शादी में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो पलक का यह यूनिक डिजाइन वाला लहंगा ट्राय करें। इसमें मॉडर्न कट्स और ट्रेडिशनल वाइब का खूबसूरत तालमेल है। ये लुक आपको ग्लैमरस के साथ-साथ एलिगेंट भी बनाएगा।

464619765 1976351509479089 5137763884754135323 n

इस तस्वीर में पलक तिवारी ने ऑफ वाइट साड़ी पहनी है जिसमें वह बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं। मिनिमल मेकअप, खुले बाल और हल्की ज्वेलरी ने उनके लुक को और भी एलिगेंट बना दिया है। ये साड़ी लुक रिसेप्शन या दिन के किसी फंक्शन के लिए आइडियल है।

464724315 2472677742927513 5168296286169218668 n

पलक तिवारी की सबसे खास बात है उनका कॉन्फिडेंस, जो हर लुक को खास बना देता है। उनके पोज़, स्माइल और अदा हर आउटफिट को और भी निखार देते हैं। इसलिए सिर्फ आउटफिट ही नहीं, बल्कि उनका पूरा एटीट्यूड भी इंस्पिरेशन लेने लायक है।

450176978 990363012637170 6396935998628480177 n

अगर आप समर वेडिंग में स्टाइलिश और ग्रेसफुल लगना चाहती हैं, तो पलक तिवारी के इन लुक्स को जरूर ट्राय करें। ये आउटफिट्स आपको भीड़ में अलग और खास बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।