Summer Outfits: गर्मी से बचने के लिए Alia Bhatt के इन Cool Outfits से लें आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Summer Outfits: गर्मी से बचने के लिए Alia Bhatt के इन Cool Outfits से लें आइडिया

आलिया भट्ट के समर लुक्स से पाएं कूल आउटफिट्स के टिप्स

download 4

वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स, आलिया भट्ट हमेशा अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं।

download 5

आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के कुछ कूल समर ऑउटफिट्स लेकर आए हैं, जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं।

alia 1

गर्मी से बचने के लिए आप भी आलिया की तरह ऑफ शोल्डर जंपसूट वियर कर सकती हैं।

alia 2

आलिया ने इसमें लाइट शेड की शॉर्ट्स ड्रेस पहनी है, जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

alia 3

आजकल फ्लोरल ड्रेस काफी ट्रेंड में है। आलिया की तरह आप भी फ्लोरल मेक्सी ड्रेस में गॉर्जियस लग सकती हैं।

Deepika Padukone Blouse DesignsBlouse Designs: Deepika Padukone के तरह साड़ी लगाना चाहती है स्टाइलिश तो देखें ये Blouse Designsalia bhatt summer outfits

अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, तो आप ऑफिस या आउटिंग्स में शिफॉन साड़ी कैरी कर सकती हैं।

alia 5

चिकनकारी ब्लाउज के साथ आप आलिया की ये वाइट साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

alia 6

अगर आप कॉलेज जाती हैं, तो आलिया की तरह बॉडीकोन डेनिम ड्रेस पहन सकती हैं।

alia 7

आलिया की ये रेनबो ड्रेस भी वेकेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, जो काफी कूल लग रही है।

aphtu8pz

आलिया ने इसमें पिंक प्रिंटेड सूट पहना है,जो उनके लुक को काफी सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।