MC Stan और Abdu Rozik की लड़ाई में Sumbul Touqeer Khan ने कर दी ये टिपण्णी, कहा- 'हर दोस्ती में' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MC Stan और Abdu Rozik की लड़ाई में Sumbul Touqeer Khan ने कर दी ये टिपण्णी, कहा- ‘हर दोस्ती में’

बिग बॉस 16 का नाम जब भी जहन में आता हैं। इस सीजन की मंडली का याद आना

बिग बॉस 16 का नाम जब भी जहन में आता हैं। इस सीजन की मंडली का याद आना तो लाजमी ही हैं। ऐसा इसलिए क्यों की शायद सीजन का ये सबसे यादगार शब्द रहा है। जिस किसी ने भी बिग बॉस का ये 16वां सीजन फॉलो किया होगा, वो इस शब्द से अच्छी तरह वाकिफ होगा। बता दे की इस मण्डली के सदस्य में अब्दु रोज़िक, एमसी स्टैन, निमृत कौर आलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और साजिद खान शामिल थे। लेकिन अब इस मंडली को शायद किसी की नजर लग गयी हैं। और अब ये अलग होता हुआ दिखाई दे रहा हैं। 
1679911242 96498082
दरअसल लम्बे समय से मंडली के दो खास सदस्य एमसी स्टैन और अब्दु रोज़िक के बीच तनाव देखने को मिल रही हैं। जहां अब्दु लगातार एमसी पर कई आरोप लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में मंडली की सदस्य सुम्बुल तौकीर खान भी अपनी खास टिपण्णी देती हुई दिखाई दे रही हैं। जहां एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू के दौरान सुम्बुल यह कहते दिखी हैं की- हर दोस्ती बुरे दौर से गुजरती है। हर रिश्ते में उतार चढ़ाव होते हैं। मेरा मानना है कि वक्त बीत ही जाता है और यह दोस्ती तो सच्ची है।

वैसे भी हर दोस्ती में लड़ाई झगड़े होते हैं। इन दोनों की लड़ाई इसलिए हाई लाइट हुई है क्योंकि दोनों मशहूर हैं। बाकी लोगों में भी लड़ाई झगडे़ होते हैं लेकिन उनके ज्यादा नहीं पता चलता। अगर अभी झगड़ा चल रहा है तो बाद में ठीक भी हो जाएगा। दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। स्टेन अब्दू से बहुत प्यार करता है और अब्दू भी स्टेन से प्यार करता है। तो जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। 
1679911287 ush.1 1667312681942
बता दे की इससे पहले मंडली के सबसे मुख्य सदस्य शिव ठाकरे पर मंडली के बिखरे पर अपनी टिपण्णी देते हुए नजर आए थे। जहां शिव ठाकरे यह कहते दिखे थे की- छोटी मोटी अनबन है, लेकिन दोस्ती खत्म नहीं होगी। 
1679911303 biggbossjan29resized d
जब तक वह हैं तब तब मंडली को टूटने नहीं देंगे। शिव ने यह भी कहा था कि वह जल्द ही अपने मंडली दोस्तों के साथ लेकर आने वाले हैं और सब पार्टी करते हुए नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।