Sumbul Touqeer के पिता की नए जीवन की शरुआत, शादी के फंक्शन्स को इस तरह ख़ास बनाती नजर आई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sumbul Touqeer के पिता की नए जीवन की शरुआत, शादी के फंक्शन्स को इस तरह ख़ास बनाती नजर आई एक्ट्रेस

सुंबुल ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अपने पिता की मेहँदी नाईट की वीडियो शेयर की, इस वीडियो में

किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस  सुम्बुल तौकीर खान एक बार फिर चर्चाओं का विषय बनती दिखाई दे रही है। इमली एक्ट्रेस को बिग बॉस 16 से काफी नेम और फेम मिला है। फ़िलहाल एक्ट्रेस अपने पिता की दूसरी शादी करवाने को लेकर काफी चर्चाओं में बनती दिखाई दे रही है। इन दिनों  सुम्बुल तौकीर अपने पिता के वेडिंग फंक्शन्स में बिजी है साथ ही इन फंक्शन्स को काफी एन्जॉय करती दिखाई दे रही है। 
1686902779 345237186 987816362396242 5183395739350628324 n
एक्ट्रेस  सुम्बुल तौकीर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने पिता की मेहँदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की है, वही सामने आई तस्वीर पर फैंस भर-भर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है। स्टार प्लस के शो ‘इमली’ और सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से फेमस हुई सुम्बुल तौकीर खान अपने पिता की दूसरी शादी को लेकर काफी एक्सीटेंड है। 
1686902787 347009215 931034181499002 3921656488494416131 n
वही  सुम्बुल तौकीर खानके पिता के इस मेहँदी के फंक्शन्स में उनके फॅमिली मेंबर्स और कुछ करीबी फ्रेंड्स शामिल हुए थे, इसी बीच मेहँदी नाईट की फोटोज़ और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की जिसमे वो काफी खुश नजर आ रही है। वही इन फोटो के सामने आने के बाद ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही है। 
1686902797 9c9c2605f710030f1b9fbfa47092df9e1686898577148209 original
सुंबुल ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अपने पिता की मेहँदी नाईट की वीडियो शेयर की, इस वीडियो में सुम्बुल ने डार्क पिंक कलर के सूट के साथ वाइट सलवार और हैवी दुप्पटा कैर्री किया हुआ है और वो मेहँदी लगवाते हुए नजर आ रही है इस दौरान इनका घर पूरी तरह सजा-धजा नजर आया साथ ही सुम्बुल ने मेहँदी लगवाते हुए अपने हाथों की फोटोज भी शेयर की है।
1686902808 22ccdf296b1eb06b5f6b95fa2791c64a1686898563860209 original
1686902821 screenshot 3
1686902828 screenshot 4
इससे पहले सुम्बुल ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने अपने पिता की शादी के लिए अपनी बहन को राजी किया है एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके बड़े पापा इकबाल हुसैन खान ने ही चीजों को फाइनल किया और फिर अपनी नई ज़िंदे की शरुवात करने के लिए राजी हो गए।  बता दे सुम्बुल के पिता तौकीर खान निलोफर से शादी करेंगे वो तलाकशुदा है और उनकी एक इज्रा नाम की बेटी है। 
1686902843 352243978 794067845628043 4423341091299701359 n
खान परिवार इस नए जीवन के लिए काफी एक्सीटेंड और खुश है। साथ ही ये अपने जीवन मैं खुशियों का दिल खोल कर स्वागत करने को तैयार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।