किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान एक बार फिर चर्चाओं का विषय बनती दिखाई दे रही है। इमली एक्ट्रेस को बिग बॉस 16 से काफी नेम और फेम मिला है। फ़िलहाल एक्ट्रेस अपने पिता की दूसरी शादी करवाने को लेकर काफी चर्चाओं में बनती दिखाई दे रही है। इन दिनों सुम्बुल तौकीर अपने पिता के वेडिंग फंक्शन्स में बिजी है साथ ही इन फंक्शन्स को काफी एन्जॉय करती दिखाई दे रही है।
एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने पिता की मेहँदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की है, वही सामने आई तस्वीर पर फैंस भर-भर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है। स्टार प्लस के शो ‘इमली’ और सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से फेमस हुई सुम्बुल तौकीर खान अपने पिता की दूसरी शादी को लेकर काफी एक्सीटेंड है।
वही सुम्बुल तौकीर खानके पिता के इस मेहँदी के फंक्शन्स में उनके फॅमिली मेंबर्स और कुछ करीबी फ्रेंड्स शामिल हुए थे, इसी बीच मेहँदी नाईट की फोटोज़ और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की जिसमे वो काफी खुश नजर आ रही है। वही इन फोटो के सामने आने के बाद ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही है।
सुंबुल ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अपने पिता की मेहँदी नाईट की वीडियो शेयर की, इस वीडियो में सुम्बुल ने डार्क पिंक कलर के सूट के साथ वाइट सलवार और हैवी दुप्पटा कैर्री किया हुआ है और वो मेहँदी लगवाते हुए नजर आ रही है इस दौरान इनका घर पूरी तरह सजा-धजा नजर आया साथ ही सुम्बुल ने मेहँदी लगवाते हुए अपने हाथों की फोटोज भी शेयर की है।
इससे पहले सुम्बुल ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने अपने पिता की शादी के लिए अपनी बहन को राजी किया है एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके बड़े पापा इकबाल हुसैन खान ने ही चीजों को फाइनल किया और फिर अपनी नई ज़िंदे की शरुवात करने के लिए राजी हो गए। बता दे सुम्बुल के पिता तौकीर खान निलोफर से शादी करेंगे वो तलाकशुदा है और उनकी एक इज्रा नाम की बेटी है।
खान परिवार इस नए जीवन के लिए काफी एक्सीटेंड और खुश है। साथ ही ये अपने जीवन मैं खुशियों का दिल खोल कर स्वागत करने को तैयार है।