BB OTT 2 में वीकेंड की शाम दिखी रंगीन, Babika ने किया Elvish के साथ डांस तो भारती की कॉमेडी के फैन हुए लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BB OTT 2 में वीकेंड की शाम दिखी रंगीन, Babika ने किया Elvish के साथ डांस तो भारती की कॉमेडी के फैन हुए लोग

बिग बॉस का ये ओटीटी वर्ज़न इन दिनों लोगो के बीच खूब सुर्खियां बटोरता दिखाई दे रहा है, वही पिछले वीकेंड के वार में सलमान खान ने शो के दो हफ्ते और एक्सटेंशन की बात की थी जिसके बाद सभी घर वाले और शो को देखने वाली जनता खुश हो गई थी। वही अब शो के और आगे बढ़ने के बाद अब इस शो में वाइल्ड कार्ड्स एंट्री हुई है जिसके बाद शो में और ज्यादा ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। वही बीते दिन बिग बॉस के वीकेंड के वार में एक बार फिर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है इस बार इस शो में बिग बॉस सीजन 16 की जानी-मानी कलाकार आई जिसके बाद घर वाले और खुश होते हुए दिखाई दिए।

1689568833 338396282 1668288973592550 2420830227121510221 n

बता दे, बीते दिन बिग बॉस के घर के अंदर  श्रिया पिलगांवकर और निशांत बतौर गेस् घर  के अंदर आए, ऐसे में उन्होंने घर वालो को एक टास्क दिया और कहा कि इसको एक चैलेंज की तरह ले। घर में कंटेस्टेंट को जोड़ियों ने बांटा गया वही इसके बाद रोमांटिक डांस कराया गया। हलाकि सलमान खान की कमी इस दौरान काफी खली लेकिन घर में चल रही मस्ती को देखते हुए सभी लोग उसको भी थोड़ी देर के लिए भूल गए।

1689568896 320379993 1323465588453396 8709492908036176645 n







बता दे, टास्क के दौरान कृष्णा अभिषेक की पूजा संग मस्ती और भारती का जद हदीद संग रोमांटिक डांस देख कर स्क्रीन चमचमा गई।बता दें, कल भी सलमान खान की जगह कृष्णा अभिषेक की दिखाई दिए थे। वही शो में  श्रिया पिलगांवकर के चैलेंज के दौरान अविनाश-फलक और अभिषेक और जिया का टास्क के दौरान के रोमांटिक डांस देखने को मिला।















वही भारती सिंह जद हदीद के साथ टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करते हुए दिखाई दी वही कृष्ण इस दौरान दोनों पर पानी बरसते हुए दिखाई दिए। बिग बॉस शो का हिस्सा रहे निशांत भट्ट शो में नजर आए, वो अपने अपकमिंग एलबम सॉन्ग के प्रमोशन के लिए बीबी ओटीटी 2 में दिखाई दिए। वही इसके बाद श्रेया ने घर वालो को चैलेंज दिया जिसमें घर सदस्यों को अपने पार्टनर्स के साथ पेपर पर डांस करना था। 










वही पेपर फोल्ड डांस के दौरान पालक और अविनाश की जोड़ी पर सब की नजरे टिकी रही वही इस दौरान बेबिका और एल्विश कॉमेडी करते दिख। इसके अलावा जिया और अभिषेक और जया की जोड़ी पर सबकी नज़ारे टिकी रही। लेकिन इस बार के वीकेंड की ख़ास बात ये थी कि इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।