Sukesh ने जेल से लिखा लेटर, Chahatt Khanna ने दावों पर कहा 'मैं उस गोल्ड डिगर की तरह डेस्पेरेट नहीं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sukesh ने जेल से लिखा लेटर, Chahatt Khanna ने दावों पर कहा ‘मैं उस गोल्ड डिगर की तरह डेस्पेरेट नहीं’

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक पत्र लिखकर चाहत खन्ना पर निशाना साधा है। इस लेटर में

200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर के साथ-साथ छोटे और बड़े पर्दे की कई मशहूर एक्ट्रेसेस फंसी हुए नज़र आ रही हैं। अबतक इस केस में कई बड़े नामों का इन्वॉल्वमेंट सामने आया है और कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हाल ही में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इस बात का खुलासा कर सभी को शॉक कर दिया था कि सुकेश ने उन्हें धोखे से जेल में बुलाकर शादी के लिए प्रोपोज़ किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 
1675509464 0a08380b2c641df6b0b7c3a27767c4b1d8c76
वहीं, अब खुद सुकेश चंद्रशेखर ने इस आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अब इस मामले को नया मोड़ देते हुए जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक पत्र लिखकर चाहत खन्ना पर निशाना साधा है। अपने इस लेटर में सुकेश ने कई खुलासे किए हैं और एक्ट्रेस पर आरोप लगाते हुए उनकी पोल खोल दी है। आपको बता दें, इस लेटर में सुकेश ने कहा है कि तिहाड़ में उन्होंने चाहत को प्रपोज नहीं किया बल्कि दोनों का रिश्ता प्रोफेशनल था।
1675509687 ch1710103
जेल में बंद सुकेश ने अपने इस लेटर में दावा किया कि वो किसी फिल्म के लिए उनसे मिलने आई थीं, जो ईडी को दिए बयान में भी दर्ज है। सुकेश ने कहा, ‘मुझे डेट करने या उन महिलाओं के साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है, जो पहले से ही शादीशुदा हैं या जिनके बच्चे हैं। मैं चाहत जैसे गोल्ड डिगर की तरह डेस्पेरेट नहीं हूं। चाहत और निक्की के साथ मेरा जुड़ाव सिर्फ पेशेवर कारणों से रहा है, जिसके लिए मीटिंग्स हुईं और एडवांस दिया गया।’
1675509487 326201366 1165992290953386 148634095823211800 n
चाहत के दावों पर पलटवार करते हुए सुकेश ने आगे कहा, ‘चाहत कहती हैं कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि वो तिहाड़ में हैं!! किसी को कैसे पता नहीं चलेगा कि वे मुलाक़ात के लिए जेल में अंदर एंट्री कर रहे हैं? क्या वो 10 साल की थी, असल में 10 साल की बच्ची भी जानती होगी कि जेल क्या होती है। 
1675509503 317394856 139305328898559 2063354957022017237 n
सुकेश ने आगे कहा, ‘चाहत एक ट्रेंड लायर है। अगर वो मुझसे मिलने तिहाड़ आई थी, या अगर मैं उसे कॉल कर रहा था, जैसा कि वो दावा करती है, तो उसने 2018 के बाद से किसी को या पुलिस को कुछ भी क्यों नहीं बताया? इतने सालों में उसे शिकायत करने से क्या रोक रहा था?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।