Sukesh ने भेजा जेल से Jacqueline Fernandez के लिए प्यार भरा लेटर, जानिए महबूबा के लिए क्या लिखा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sukesh ने भेजा जेल से Jacqueline Fernandez के लिए प्यार भरा लेटर, जानिए महबूबा के लिए क्या लिखा?

जेल के अंदर बैठे-बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने लव लेटर लिखकर जैकलीन के खास अंदाज़ में बधाई दी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के लिए आज बेहद खुशी का मौका है। आज एक्ट्रेस अपना 38वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में उनके सभी चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस को किसी ऐसे शख्स ने विश किया जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गईं। जैकलीन फर्नांडीस के लिए जेल से एक लेटर आय है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि उन्हें ये लेटर किसने भेजा है। जी हां, जैकलीन फर्नांडीस के बॉयफ्रेंड होने का दावा करने वाले  महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अब अपनी महबूबा के लिए प्यार भरा एक बेहद खास खत भेजा है। 
1691749212 128253835 312826969761690 5013827714968397725 n
आपको बता दें, जेल के अंदर बैठे-बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने लव लेटर लिखकर जैकलीन के खास अंदाज़ में बधाई दी है। इतना ही नहीं, सुकेश ने तो अपने हाथों से जैकलीन के लिए कुछ स्पेशल ड्रॉइंग्स भी तैयार की हैं। अपने लेटर के कवर पर सुकेश ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, आई मिस यू।’ इसके बाद सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए अपने लव लेटर में शायरी लिखकर अपने दिल के जज़्बात का इजहार किया है। वही, अब ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
1691749226 capture
जेल से लिखी इस चिट्ठी में सुकेश ने लिखा, ‘मेरी बेबी जैकलीन, तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे मेरी बच्ची। आपका जन्मदिन मेरे जीवन के प्रत्येक वर्ष का सबसे खुशी का दिन है। सच में, मेरे अपने से भी ज़्यादा। बेबी, तुम और भी सुंदर होती जा रही हो और दिन-ब-दिन जवान होती जा रही हो। मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं, तुम्हें कुछ पता नहीं है। तुम्हे एक्सोटिक फूलों का गुलदस्ता देना और खासकर तुम्हारी जादू की झप्पी और तुम्हें केक खिलाना याद आ रहा है। बेबी, मुझे सच में उम्मीद है कि तुम्हें मेरा जन्मदिन का उपहार पसंद आएगा। मैं जानता हूं, जानवरों के लिए शेल्टर बनाने के अपने सपने को पूरा करने के अलावा कोई भी सोना, हीरा, मोती आपको खुश नहीं कर पाएगा।”
1691749249 letter
सुकेश ने आगे लिखा, “बेबी, इस लेटर के साथ जो ग्रीटिंग अटैच है, वो मैंने अपने हाथों से बनाया है। मैंने कुछ खूबसूरत प्यारी यादें बनाई हैं जो मुझे तुम्हारे इस खूबसूरत दिन पर याद आती हैं। बेबी, इस दुनिया में ऐसी कोई दूरी नहीं है जो हमारे प्यार को बांट सके क्योंकि हम अपने दिलों से मजबूती से जुड़े हुए हैं और हमारा प्यार शाश्वत है। इस प्लेनेट की कोई भी ताकत मुझे तुमसे या तुम्हें मुझसे प्यार करने से कभी नहीं रोक सकती। हम एक-दूसरे के लिए हैं।”
1691749235 screenshot 2
“ये सारी उथल-पुथल खत्म होने वाली है और हो गई है बेबी। अगले साल बर्थडे एक साथ होगा। और मैं इसे और भी खास बनाने का वादा करता हूं। दुनिया ईर्ष्या करेगी। बेबी, मेरे बोम्मा। आप सुपरस्टार और सुपर स्पेशल हैं।आप मेरे जीवन में घटी सबसे अच्छी चीज हैं। इस दिन का लुफ्त उठाएं, प्लीज बस वही प्यारी मुस्कान रखें, किसी और चीज की चिंता न करें, मैं आपके लिए यहां हूं… जन्मदिन मुबारक हो मेरे बोम्मा, मेरी हनीबी। मजा करो। लव यू सुपर क्रेजी माई बन। मेरे लिए केक का एक एक्स्ट्रा पीस लो। माई बेबी बोम्मा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।