Sukesh Chandrashekhar ने अपनी बेबी गर्ल Jacqueline Fernandez के लिए लिखा प्यार भरा लेटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sukesh Chandrashekhar ने अपनी बेबी गर्ल Jacqueline Fernandez के लिए लिखा प्यार भरा लेटर

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में छा गया हैं। अब सुकेश ने इस कदर

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में छा गया हैं। अब सुकेश ने इस कदर अपने प्यार का इज़हार किया है कि उन्होंने हर किसी का ध्यान खिंच लिया। एक बार फिर उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस को लेकर अपने दिल का हाल बयां किया है। दिल्ली की जेल में बैठे-बैठे सुकेश ने जैकलीन को होली की शुभकामनाएं दी और उनके लिए एक लव लेटर ज़ारी किया। 
1678183409 screenshot 2
दरअसल, सुकेश ने एक लेटर लिखा है जिसमें उसने जैकलीन फर्नांडिस के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। सुकेश ने इस लेटर में अपने दोस्तों, परिवार, सपोर्टर्स, हेटर्स और लीगल टीम को होली की शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद उनके इस लेटर में जैलकीन फर्नांडिस को लेकर कई बातें लिखी गई हैं। 
1678183417 capture
सुकेश ने अपने इस लेटर में लिखा, “मैं बहुत कमाल की इंसान, अमेजिंग और मेरी एवर ब्यूटीफुल जैकलीन को होली की शुभकामनाएं देता हूं। इस दिन, रंगों के त्योहार पर, मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग धुंधले पड़ गए हैं या गायब हो गए हैं, उन्हें पहले से 100 गुना बढ़ाकर तुम्हारे लिए वापस ले आऊंगा। मेरे अंदाज में कहूं तो ये साल बहुत चमकदार और रौशन हो। मैं इस बात की तसल्ली करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है।”
सुकेश ने जैकलीन के लिए प्यार जताते हुए आगे लिखा, “तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जाऊंगा मेरी बेबी गर्ल। आई लव यू माय बेबी, हमेशा मुस्कुराती रहना। तुम अच्छे से जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या हो और तुम मेरे लिए क्या मायने रखती हो। लव यू माय प्रिंसेस, तुम्हें बहुत मिस करता हूं, मेरी बी। मेरी बोम्मा। मेरा प्यार। मेरी जैकी।”
1678183426 87947501
अब सुकेश का ये लेटर खूब वायरल हो रहा है। इसे पढ़ने के बाद हर कोई इस पर अपना रिएक्शन देता नज़र आ रहा है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि सुकेश उस जैकलीन से इस कदर प्यार का इज़हार करेंगे जो उनसे रिश्ता न होने का दावा कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।