Sukesh Chandrashaker ने Chahat Khanna पर लगाए इमेज ख़राब करने के आरोप एक्ट्रेस को भेजा नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sukesh Chandrashaker ने Chahat Khanna पर लगाए इमेज ख़राब करने के आरोप एक्ट्रेस को भेजा नोटिस

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस चाहत खन्ना पर आरोप लगा है बता दे अब खबर सामने आ

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस चाहत खन्ना पर आरोप लगा है बता दे अब खबर सामने आ रही है कि आरोपी चाहत को सुकेश चंद्र शेखर ने नोटिस भेजा है। सुकेश का कहना है चाहत ने मीडिया को गलत जानकारी दी है,  उनके इस बयान और इंटरव्यू से सुकेश की छवि पर गलत असर पड़ा है। सुकेश का कहना है जब तक अदालत कोई फैसला नहीं देती तब तक किसी को आरपी बनाकर उसकी छवि खराब करना गलत है।
1676088383 325469865 544988727683834 8828956638519800699 n
बता दें 200 करोड़ की ठगी के मामले में सुकेश ने चाहत को 100 करोड़ की ठगी का लीगल नोटिस भेजा है। उनका कहना है, सुकेश चंद्रशेखर को लेकर मीडिया जो उन्होंने गलत बात फैलाई है उससे उनकी सोशल लाइफ पर इंपैक्ट पड़ रहा है चाहत के द्वारा कही गई बाते गलत है।
आगे सुरेश का कहना है एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने मीडिया में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गलत और अपमानजनक टिप्पणी इसलिए की है, ताकि वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना सकें। पर इससे वो किसी की छवि खराब  नही कर सकती है। 
1676088408 325769912 206588018600635 2946947735002428273 n
सुकेश ने अपने वकील द्वारा चाहत खन्ना को लीगल नोटिस भेज कर कहा कि उनके खिलाफ जो उन्होंने मीडिया के सामने अपमानजनक बाते कही है उसकी माफी मांगते हुए मीडिया में अपनी स्टेटमेंट जारी करे। सुकेश का कहना है यह स्टेटमेंट चाहत को 7 दिनों के अंदर देनी है। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो चाहत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।