Sukesh Chandrasekhar ने Jacqueline के नाम किया ये प्यार भरा खत, लिखा- 'बेबी तुम्हें मिस कर रहा हूं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sukesh Chandrasekhar ने Jacqueline के नाम किया ये प्यार भरा खत, लिखा- ‘बेबी तुम्हें मिस कर रहा हूं’

बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और गॉर्जियस एक्टर्स कही जाने वाली जैकलिन फर्नांडिस आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती

बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और गॉर्जियस एक्टर्स कही जाने वाली जैकलिन फर्नांडिस आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल जैकलिन इन दिनों अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। दरअसल हाल ही में जैकलिन का नाम तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा गया था। जहां खबरे सामने आई थी की सुकेश का सच जानते हुए भी जैकलिन उनसे महंगे गिफ्ट लिया करती थी। ऐसे में अब सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से ही जैकलिन के लिए एक बार फिर अपना इजहार-ए-मोहब्बत कर दिया हैं। 
1679814597 329370967 1341799529945055 7107396371655154239 n
दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में अपना एक प्यार भरा खत जैकलिन फर्नांडिस के नाम किया हैं। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दे की सुकेश चंद्रशेखर ने 25 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर जैकलिन के लिए खास लेटर लिखा है। जेल में सुकेश जैकलिन को खासा याद कर रहा है। ऐसे में उसने जैकलिन के लिए लेटर लिखते हुए अपने प्यार का इजहार किया है। 
1679814608 89322349
इस लेटर में उसने लिखा, ‘मेरे बोम्मा, मैं अपने जन्मदिन पर तुमको बहुत याद करता हूं, तुम्हारी एनर्जी मेरे चारों ओर महसूस करता हूं। मेरे पास कोई शब्द नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिए तुम्हारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा। मुझे पता है कि आपके खूबसूरत दिल में क्या है। मुझे सबूत की जरूरत नहीं है और मेरे लिए तुम्हारा प्यार ही मायने रखता है, बेबी।’
1679814765 my love my jackie sukesh chandrasekhar writes letter to jacqueline fernandez on holi promises to return colours in her life
सुकेश ने लेटर में लिखा कि उनके कई फैंस हैं जिन्होंने बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए लेटर लिखे हैं। साथ ही उनके दोस्तों ने भी उन्हें विश किया है। सुकेश ने इस लेटर में अपने फैंस और दोस्तों को भी विश किया है। उन्होंने लिखा, ‘तुम जानती हो न, कुछ भी हो मैं यहां तुम्हारे लिए हमेशा हमेशा खड़ा हूं। 
1679814648 336017011 934209947611367 1920073453986998397 n
लव यू माय बेबी, मुझे अपना दिल देने के लिए शुक्रिया। मैं अपने जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं के लिए अपने सभी समर्थकों और दोस्तों को भी धन्यवाद देता हूं। मुझे सैकड़ों पत्र मिले हैं, बधाई। मैं खुशनसीब महसूस कर रहा हूं, धन्यवाद।’
1679814776 89348915
बता दे इससे पहले भी सुकेश ने जैकलिन  के लिए होली पर भी उन्हें याद करते हुए प्यार भरा पत्र भेजा था। जिसमे लिखा था की मेरी प्यारी बेबी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। 
1679814700 whatsapp image 2022 11 12 at 9.53.06 am
बता दे की सुकेश को 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद किया गया है। इसी के साथ इस केस में जैकलिन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम भी सामने आया था। जिनसे काफी ज्यादा पूछताछ भी की गयी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।