सुजैन खान ने कंगना के आरोपों पर कहा,''कोई आरोप अच्छे व्यक्ति को बुरा साबित नहीं कर सकते'' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुजैन खान ने कंगना के आरोपों पर कहा,”कोई आरोप अच्छे व्यक्ति को बुरा साबित नहीं कर सकते”

NULL

हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इंडिया टीवी के शो पर ”आप की अदालत” में गई थी। कंगना ने उस शो में काफी बॉलीवुड के बड़े राजों पर खुलासा किया था। बता दें कि कंगना रनौत ने आप की अदालत के होस्ट रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया था। कंगना ने अपने और ऋतिक रोशन के रिश्तों का भी खुलासा किया था।

2 60

कंगना ने ऋतिक और उनके पापा राकेश रोशन पर भी काफी सनगीन आरोप लगाए थे। उसी के चलते ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने कंगना के इन सारे आरोपों को गलत साबित करते हुए। उनके समर्थन में सामने आई है और कहा है कि किसी के आरोप या फिर षडयंत्र सच पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं।

3 60

आपको बता दें की सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतिक के साथ अपनी के सेल्फी पोस्ट की है और कहा है, ”ऐसा कोई आरोप नहीं या किसी के बुरे षडयंत्र में इतना वजन नहीं कि वह एक अच्छे व्यक्ति पर विजय पा सके। इमाफैमिलियाइ पावरऑफट्रूथइ प्योरहार्ट।”

बता दें कि सुजैन की यह पोस्ट कंगना रनौत के टीवी शो ”आप की अदालत” के आने के बाद से सामने आया है। कंगना ने कहा था कि जब उनका और ऋतिक का रिश्ता टूट गया था।

4 56

उसके बाद ऋतिक ने उनके बारे में मीडिया पर काफी कुछ बोला था। कंगना ने इसी को देखते हुए कहा कि ऋतिक को सबके सामने मुझसे माफी मांगनी चाहिए।

5 53

”क्वीन” की एक्ट्रस ने यह भी कहा था कि ”कृष 3” के अपने सह-कलाकार पर टिप्पणी की ”प्रचार” का कोई हथकंडा नहीं था। कंगना ने यह भी कहा कि जब भी उनसे ऋतिक और उनके इस झगड़े के बारे में कुछ भी सवाल पूछा जाएगा वह उस पर बिल्कुल बोलेंगी।

6 35

आपको बता दें कि कंगना ने अपने के इंटरव्यू में ऋतिक को ”पागल पूर्व प्रेमी” भी बोलकर अपने पूराने विवाद को उन्होंने फिर से जन्म कर दिया है। यह विवाद पिछले साल कई अखबारों की सुर्खियां बना था। इस विवाद के बाद कंगना और ऋतिक ने एक दूसरे को कानूनी नोटिसी भी भेज दिए थे।

7 27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।