अगर आपको पंजाबी कुड़ी दिखना है तो पटियाला सूट को बिलकुल भी न भूलें, ये काफी समय से ट्रेंड में है
इसमें सूट की लम्बाई घुटनों तक और खूब घेरे वाली सलवार बनाई जाती है, जिससे पटियाला सूट की रौनक ही बढ़ जाती है
पंजाबी महिलाओं को पहनावा सूटस ही होता है, और वह अपने सूटस में कुछ न कुछ चेंजेस लाती रहती है
इसी तरह आपको भी अपने सूट को कुछ डिफरेंट बनाना है तो आप सूट में सलवार को अट्रैक्टिव बनाएं
जिसके लिए सलवार की मोरी पर कुछ अलग सा वर्क करवाएं जैसे कोई बॉर्डर या सुंदर सी लेस लगाएं इससे आपकी सलवार बेहद सुंदर लग उठेगी
और सलवार से ही आपका सूट सुंदर और अलग सा नजर आएगा
जब आपके सूट में सलवार और भी सुंदर सी बन गई है तो क्यों न स्लीव्स को भी सुंदर सा बनाया जाए
इसके लिए आप स्लीव्स में कुछ अलग से डिजाइन बनवा सकती है
जैसे कि आप स्लीव्स को अम्ब्रेला स्टाइल में बनवा सकती है। या फिर स्लीव्स में कुछ बटन या फिर मोती का इस्तेमाल करवा सकती है
इससे स्लीव्स का लुक ही चेंज हो जाएगा, और स्लीव्स में आप गोटा या लेस का भी इस्तेमाल कर सकती है
जब भी आप कोई सूट डिजाइन करवाएं तो उसकी हर चीज पर आपको ध्यान देना आवश्यक होता है
जैसे के नेक लाइन पर ध्यान देना, नेक लाइन में या तो आप डिफरेंट टाइप की नेक लाइन जैसे पान शेप, वी शेप या राउंड शेप बनवाएं
साथ ही नेकलाइन को हाईलाइट करने के लिए उस पर लेस या फिर पाइपिंग लगवाएं जिससे आप नेक अट्रैक्टिव नजर आएगा
आप चाहे तो नेक में एम्ब्रायडरी भी करवा सकती है, जिससे आपका सूट और भी सुंदर और अट्रैक्टिव नजर आएगा