Suit For Festival: फेस्टिव सीजन में दिखना है पंजाबी कुड़ी तो इस तरह स्टाइल करें सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Suit for Festival: फेस्टिव सीजन में दिखना है पंजाबी कुड़ी तो इस तरह स्टाइल करें सूट

34691307362822958451425881438728404325897837n

अगर आपको पंजाबी कुड़ी दिखना है तो पटियाला सूट को बिलकुल भी न भूलें, ये काफी समय से ट्रेंड में है

34727715821038781266146187355021923252022892n

इसमें सूट की लम्बाई घुटनों तक और खूब घेरे वाली सलवार बनाई जाती है, जिससे पटियाला सूट की रौनक ही बढ़ जाती है

4343187857824180101292601620019319736521420n

पंजाबी महिलाओं को पहनावा सूटस ही होता है, और वह अपने सूटस में कुछ न कुछ चेंजेस लाती रहती है

4343008919526558830835505474621787425993763n

इसी तरह आपको भी अपने सूट को कुछ डिफरेंट बनाना है तो आप सूट में सलवार को अट्रैक्टिव बनाएं

4343030649602428721624119026669883329511712n

जिसके लिए सलवार की मोरी पर कुछ अलग सा वर्क करवाएं जैसे कोई बॉर्डर या सुंदर सी लेस लगाएं इससे आपकी सलवार बेहद सुंदर लग उठेगी

42103688114610205678545283860087939831659283n

और सलवार से ही आपका सूट सुंदर और अलग सा नजर आएगा

3998474317174689231446153822058856332407321n

जब आपके सूट में सलवार और भी सुंदर सी बन गई है तो क्यों न स्लीव्स को भी सुंदर सा बनाया जाए

39955697614824900924852064773668199805586159n

इसके लिए आप स्लीव्स में कुछ अलग से डिजाइन बनवा सकती है

40062054935130584690236125190503621839754025n

जैसे कि आप स्लीव्स को अम्ब्रेला स्टाइल में बनवा सकती है। या फिर स्लीव्स में कुछ बटन या फिर मोती का इस्तेमाल करवा सकती है

3996094708859630459267744342204648965523892n

इससे स्लीव्स का लुक ही चेंज हो जाएगा, और स्लीव्स में आप गोटा या लेस का भी इस्तेमाल कर सकती है

43433658011974493312188425401260458904785040n

जब भी आप कोई सूट डिजाइन करवाएं तो उसकी हर चीज पर आपको ध्यान देना आवश्यक होता है

4345120884478175875854024882443103259267400n

जैसे के नेक लाइन पर ध्यान देना, नेक लाइन में या तो आप डिफरेंट टाइप की नेक लाइन जैसे पान शेप, वी शेप या राउंड शेप बनवाएं

4343372009837824533128166130237768024418045n

साथ ही नेकलाइन को हाईलाइट करने के लिए उस पर लेस या फिर पाइपिंग लगवाएं जिससे आप नेक अट्रैक्टिव नजर आएगा

4343460281157586262358276407326618190774314n

आप चाहे तो नेक में एम्ब्रायडरी भी करवा सकती है, जिससे आपका सूट और भी सुंदर और अट्रैक्टिव नजर आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।