Anushka Sharma और वरुण की फिल्म 'सुई धागा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anushka Sharma और वरुण की फिल्म ‘सुई धागा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और Anushka Sharma की स्टारर फिल्म सुई धागा शुक्रवार मतलब आज बॉक्स ऑफिस पर

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और Anushka Sharma की स्टारर फिल्म सुई धागा शुक्रवार मतलब आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म सुई धागा के पहले दिन पहले शो में दर्शकों की भीड़ देखकर इस बात का खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कमाल दिखा सकती है।

sui dhaaga box office prediction

वहीं Anushka Sharma -वरूण की फिल्म सुई धागा दर्शकों का खूब दिल जीतने में कामयाब हो रही है। अभी तक अनुमान लगाया जा रहा है कि यशराज फिल्मस के बैनर तले बनी वरूण धवन और अनुष्का शर्मा की स्टारर फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है 10 करोड़ की कमाई।

Screenshot 3 36

फिल्म में देसी लुक में नजर आयी अनुष्का शर्मा

शरत कटारिया निर्देशित इस फिल्म में वरुण और Anushka Sharma ठेठ देसी लुक में नजर आ रहे हैं। अनुष्का और वरुण की जोड़ी फिल्म में जितनी मजबूत दिख रही है उतना ही कमाल दोनों ममता और मौजी बनकर भी कर रहे हैं जो पक्के धागे के साथ अपने रिश्ते को भी मजबूती से बून रहे है।

sui dhaga

फिल्म सुई धागा तकरीबन 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही वरुण धवन और Anushka Sharma स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने की संभावनाएं हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड से ‘U’ सर्टिफिकेट मिला है यानि हर प्रकार का दर्शक वर्ग इस फिल्म को देख सकता है। उम्र की कोई पाबंदी नहीं होगी।

varun Dhawan Anushka Sharma film Sui Dhaaga Box Office collection

इतना ही नहीं फिल्म रिलीज के दूसरे और तीसरे दिन सुई धागा की कमाई में खासा इजाफा देखा जा सकता है।  दरअसल फिल्म रिलीज के दूसरे और तीसरे दिन शनिवार और रविवार वीकेंड के चलते इसका सीधा फायदा सुई धागा को मिल सकता है। Varun Anushka 3

बता दें कि इस फिल्म सुई धागा के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर निर्देशक विशाल भारद्वाज की नई फिल्म पटाखा भी दस्तख दे रही है। बेहतरीन टे्रलर होने के बाद भी इस फिल्म को लेकर लोगों में इतनी ज्यादा उत्सुकता देखने को नहीं मिली।

1538111504

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।