पापा किंग खान की इस हरकत का मजाक उड़ाती हैं Suhana, Shah Rukh Khan ने खुद बताई इसके पीछे की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पापा किंग खान की इस हरकत का मजाक उड़ाती हैं Suhana, Shah Rukh Khan ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान शानदार एक्टर नहीं बल्कि एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं। शाहरुख खान ने बहुत

सुपरस्टार शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है लेकिन किंग खान जितने बेहतरीन एक्टर हैं। वो उतने ही अच्छे और परफेक्ट फैमली मैन भी हैं। शाहरुख अक्सर अपनी वाइफ गौरी खान और तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। अपने काम के साथ घर को भी बादशाह अच्छे से मैनेज करते हैं।
1680329642 308111321 1042111333194913 1549506194676143347 n
गौरी खान और अपने बच्चों के साथ एक्टर की खास बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है। शाहरुख खान जिनकी एक हर स्टाइल को फैंस कॉपी करते हैं। वहीं, उनकी बेटी सुहाना अपने पापा का मजाक उड़ाती हैं और वो ऐसा क्यों करती हैं इसका खुलासा भी शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद किया था। चलिए बताते हैं क्या है वो वजह?
1680331286 337807516 937838114298501 8405166934046411287 n
दरअसल, साल 2015 में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि ”मेरी बेटी मजाक उड़ाती है मेरा। जब मैं वो पहन लेता हूं, मुझे ट्विटर वालों ने एक हुडी दिया हुआ है बड़ा सा। वो पहनकर मैं बाहर जाता हूं और मेरी बेटी हंसती रहती है मैं उसे कहता हूं क्यों? मैं उसके साथ ऐसे सात बार जा चुका हूं और हर बार ये बोलता हूं कि बेटा मैंने ये पहना हुआ है कुछ नहीं होगा।”
1680329857 looks like srk wore a black jumpsuit amp we rsquo re all for it1200 1561637402
“इस पर सुहाना कहती है कि पापा आपके चलने के स्टाइल से लोगों को मालूम पड़ जाता है। सात बार जैसे ही मैने गाड़ी खोली, लोगों ने बोला वो देख शाहरुख खान आ गया और वहां से मुझे भागना पड़ा। बहुत पर्सनल लाइफ जो है उसमें जरूर ऐसा होता है कि बच्चों के साथ जाना मुमकिन नहीं होता है।”
1680331371 78964845 846902025760978 3030782148505230669 n
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन कहा जाता है कि…जो मिला है, इस स्टारडम से और मैं ये बहुत ओपनली सालों से कहता रहा हूं कि मुझे अगर कहा जाए कि फिर से ये सब छिन जाएगा और ये मिलेगा तो मैं कहूंगा मैं यही जिंदगी जीऊंगा।” इस बात में कोई शक नहीं है कि शाहरुख के फैंस एक्टर की एक झलक से उन्हें पहचान लेते हैं।
1680331380 336825224 938392067204551 5251531497409491842 n
बता दें कि शाहरुख के नक्से कदम पर चलते हुए बेटी सुहाना खान भी जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म से अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। ये मूवी थियेटर की बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।