बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान इन दिनों न्यू यॉर्क में एक्टिंग का कोर्स कर रही है और हाल ही में नए साल के मौके पर सुहाना अपने घर आयी हुई है। नए साल के मौके पर शाहरुख़ खान ने अपने घर में एक पार्टी रखी थी।
हालांकि इस पार्टी में परिवार के सदस्यों के अलावा सिर्फ करीबी लोग ही मौजूद थे पर इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर सुहाना खान ने एक बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
पार्टी की तस्वीरों में सुहाना ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही है। इन तस्वीरों के वायरल होते ही सुहाना की ड्रेस को लेकर कई खुलासे हुए है और यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस ड्रेस की कीमत को लेकर अपने अपने रिएक्शन दिए है।
बता दें सुहाना ने इस पार्टी में ब्लैक कलर की वन शॉल्डर Balmain ड्रेस पहनी थी और इस ड्रेस के साथ उन्होंने उन्होंने गोल्डन कलर की हील्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। इस ड्रेस की कीमत को लेकर कई अंदाजे लगाए है पर हम आपको इसकी असली कीमत बताएंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक़ सुहाना खान की इस Balmain ड्रेस की कीमत करीब 2,09,332 रुपये है। बता दें इस पार्टी में सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे और संजय कपूर भी नजर आए थे। इस पार्टी की तस्वीरों को सुहाना की मॉम गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
सबसे मशहूर सतरकिड्स में से एक सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू डेब्यू को लेकर चर्चा खूब हो रही है पर उनके पिता शाहरुख़ खान का कहना है कि उन्हें बेहद ख़ुशी होगी अगर सुहाना बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहे पर पहले वो अपनी पढाई पूरी करना चाहती है।