सामने आया सुहाना खान के कर्वी फिगर का राज, स्टारकिड की ये फोटो उड़ा देगी होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामने आया सुहाना खान के कर्वी फिगर का राज, स्टारकिड की ये फोटो उड़ा देगी होश

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की एक फोटो सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर

शाहरुख खान की लाडली
सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना पहली फिल्म का टीजर
भी सामने आ चुका है, जिसे फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। स्टारकिड अपना
फिल्मी सफर
नेटफ्लिक्स द आर्चीज
फिल्म से शुरु करने जा रही हैं। हालांकि अपने डेब्यू से पहले ही किंग खान की बेटी चर्चा
में बनी रहती हैं।

1652781369 222674305 522730679152705 6035590469132780727 n

सुहाना उन स्टारकिड्स में आती है जिनकी हर बात जानने के लिए फैंस बेताब रहते
है। सुहाना की हर फोटो और वीडियो को फैंस कुछ ही टाइम में वायरल कर देते है। एक
बार फिर सुहाना की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इस फोटो ने स्टारकिड
की फिटनेस का सारा राज खोल दिया है।

1652781511 271552428 641698433813324 4793100286634216697 n

दरअसल, सोशल मीडिया पर सुहाना की एक्सरसाइज करते हुए फोटो सामने आया है। इस फोटो
को स्टारकिड की ही ट्रेनर रूपल सिद्धपुरा फारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से
शेयर किया है जिसमें सुहाना काकासान करती दिख रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है
कि उन्होंने अपने दोनों हाथों से अपने पूरे वेट को उठाया हुआ है। इस आसन करते वक्त
सुहाना ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपनी बॉडी को बैलेंस कर रखा है।

उनके लुक की बात करें तो फोटो में सुहाना ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ मैचिंग
कलर के शॉर्ट्स पहनें हुए दिख रही हैं। बालों की पोनी टेल बना रखी और एक हेयर बैंड
भी लगाया हुआ है। महज 21 की साल की उम्र में खुद को फिट रखने के लिए सुहाना काफी
मेहनत करती हैं और अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती है।

1652781526 280566408 698758467841464 4707544802470115371 n

बता दें कि फिल्म द आर्चीज में सुहाना खान के अलावा अमिताभ बच्चन के नाती
अगस्त्या नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर
 भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं कई और
स्टारकिड्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह एक म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म है।

1652781546 278660783 3184212295176868 7067163261821379724 n

मूवी 1960 के दशक के ब्रैकड्रॉप पर बेस्ड है। इसका निर्देशन एक्टर फरहान अख्तर
की बहन और फेमस डायरेक्टर जोया अख्तर
 कर रही हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अगले साल 2023 में
रिलीज होगी। सुहाना को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस अभी से बहुत
एक्साइटेड है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।