रिवीलिंग आउटफिट में Suhana Khan ने दिखाई अपनी अदाए, वाइट ड्रेस में लगी अप्सरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिवीलिंग आउटफिट में Suhana Khan ने दिखाई अपनी अदाए, वाइट ड्रेस में लगी अप्सरा

किंग खान की शहज़ादी सुहाना खान ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलकियां फैंस संग शेयर

बॉलीवुड के किंग खान की एकलौती शहज़ादी सुहाना खान बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से एक जो हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। सुहाना को आये दिन बी टाउन की कई पार्टीज़ और गेदरिंग्स में स्पॉट किया जाता हैं। फिल्मी जगत में भी उनके स्टाइल्स से लेकर उनके किलर लुक्स के चर्चे चलते हैं। वही सुहाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। हाल ही में सुहाना ने अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं और अब तो इंटरनेट का पारा बढाती हुई नज़र आ रही हैं। 
सुहाना ने दिखाई लेटेस्ट फोटोशूट की झलक 
1679462512 336825224 938392067204551 5251531497409491842 n
गौरतलब हैं कि हाल ही में सुहाना खान ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें वो हमेशा की तरह काफी गॉर्जियस लग रही हैं इन तस्वीरो को अपलोड करे हुए जितनी देर भी नहीं हुई के इसके चर्चे उनके फैंस के बीच में तेज़ी से होने लगे। सुहाना की ये तस्वीरें इतनी गॉर्जियस हैं की लोग उसकी तारीफे करते नहीं थक रहे हैं। 
वाइट हॉट ड्रेस में नज़र आई सुहाना 
1679462521 337186694 116471544676303 8486582843899921894 n
बता दे कि अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में SRK की प्रिंसेस वाइट कलर की हॉट ड्रेस में नज़र आ रही हैं। सुहाना ने इस व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस को पहने हुए कैमरे के ओर कई किलर और सिजलिंग पोज़ भी दिए। तस्वीरो में उनकी अदाए अब फैंस का दिल चुराती हुई नज़र आ रही हैं। उनका ये लुक अबतक का सबसे हॉट लुक दिखाई दे रहा हैं जो उन्हें पूरी तरह से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की तरह प्रेजेंट करता नज़र आ रहा हैं। 
ग्लोइंग मेकअप और मैसी बन
1679462531 953764 suhana khan new
सुहाना ने अपना इस लुक को ग्लोइंग मेकअप और साथ ही मैसी बन के साथ कंपलीट किया है। सुहाना का ये अंदाज देखते ही बन रहा है जिससे वह और खूबसूरत दिख रही हैं। सुहाना का ये सेंसुअल लुक फैंस के दिलों पर छुरियां चला रहा है। यही वजह है कि उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी हैं। लोग उन्हें तरह-तरह के कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं साथ ही लगातार उनसे बॉलीवुड डेब्यू कि अपडेट्स मांग रहे हैं। 
सुहाना खान वर्क फ्रंट 

अब सुहाना के वर्क फ्रंट की बात कि जाये तो बहुत जल्द ही वह फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। जिसका निर्देशन ज़ोया अख्तर द्वारा किया गया हैं। साथ ही ना सिर्फ सुहाना खान बल्कि बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करते दिखाई देंगे। 
1679462542 suhana 20khan 20off 20duty 20style 20bollywood 20celebrity 20 20mumbai 208
गौरतलब हैं कि सुहाना खान की इस फिल्म की शूटिंग पूरा हो चुकी है. अब ये जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है जिसका इंतज़ार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।