Sara Tendulkar से हुआ Suhana Khan का कंपैरिजन, रंगवाद भरा ट्वीट देख भड़क उठे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Tendulkar से हुआ Suhana Khan का कंपैरिजन, रंगवाद भरा ट्वीट देख भड़क उठे लोग

एक ट्विटर यूजर ने रविवार को हुए आईपीएल मैच में सारा तेंदुलकर और सुहाना खान की अपनी-अपनी टीमों

इन दिनों IPL का नशा पूरे देश पर चढ़ा हुआ है। क्या आम लोग और क्या सेलिब्रिटीज कोई भी एक भी मैच मिस करने को तैयार नहीं है। वहीं, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल मैच पर लोगों की नज़रे टिकी रहीं। हर कोई इस मैच को देखने के लिए बेताब था। ऐसे में शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान और सारा तेंदुलकर भी संडे को हुए इस आईपीएल मैच को देखने पहुंची थीं। 
1681809352 337186694 116471544676303 8486582843899921894 n
लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बेहद शर्मनाक चीज़ देखने को मिली। दरअसल, एक ट्विटर यूज़र ने सरेआम सुहाना और सारा तेंदुलकर को कम्पेयर कर डाला। हैरानी की बात तो ये है कि ये कम्पैरिज़न दो महिलाओं के अपीयरेंस पर था। ये देख लोग भड़क उठे और ज़्यदातर लोगों को ये बात पसंद नहीं आई। नेटिज़न्स ने इस कमेंट को यूज़र की कलरिस्ट और सेक्सिस्ट मानसिकता बताया। 
1681809435 274081466 931400737529437 3524243217914765776 n
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने रविवार को हुए आईपीएल मैच में सारा तेंदुलकर और सुहाना खान की अपनी-अपनी टीमों के लिए चीयर करते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने सारा तेंदुलकर की तस्वीर को कैप्शन दिया, “ये ब्यूटी है… जबकि उन्होंने सुहाना कि तस्वीर पर लिखा, “wtf ये क्या है।”

नेटिज़न्स को ये ट्वीट बेहद घटिया लगा, जिसमें सुहाना खान को सिर्फ उनकी स्किन टोन के लिए नीचा दिखाया गया। अब लोग इसपर अलग-अलग तरह से रियेक्ट कर रहे हैं। एक यूज़र ने इस वायरल ट्वीट के जवाब में लिखा, “यही वजह है कि कई सेलेब्रिटीज अपने बच्चों का चेहरा जनता को नहीं दिखाना चाहते। विश्वास नहीं होता कि इस देश में अभी भी रंगवाद मौजूद है।”

तो एक यूज़र ने ट्वीट किया, “रंगवाद इस देश में जीवित है और फल-फूल रहा है।” एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, “मैं सिर्फ दो यंग वीमेन को देखती हूं जिनके पास भारी पीढ़ीगत संपत्ति है जो अपने काम से काम रख रही है जबकि एक मूर्ख उनसे ऑब्सेस्सेड है।” एक शख्स ने लिखा, “भारतीय अभी भी सोचते हैं कि गोरी त्वचा सुंदरता का प्रतीक है या जो भी हो। मैं हैरान भी नहीं हूँ, मैंने अपने पूरे जीवन में इसका अनुभव किया है और मैं अब भी करता हूँ।” कुछ इसी तरह से लोगो के रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।