पिता के नक़्शे कदम पर है सुहाना खान, कॉलेज में स्टेज पर परफॉर्म करते तस्वीर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिता के नक़्शे कदम पर है सुहाना खान, कॉलेज में स्टेज पर परफॉर्म करते तस्वीर हुई वायरल

बॉलीवुड के किंग खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान सबसे मशहूर स्टारकिड्स में से एक है और आये

बॉलीवुड के किंग खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान सबसे मशहूर स्टारकिड्स में से एक है और आये दिन सोशल मीडिया अपर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती है। सुहाना को एक्टिंग का शौक है और वो अपने पिता के नक्शेकदम पर अपनी जर्नी शुरू कर चुकी है। 
1573901785 59884715 451880605381846 7514187815539353040 n
हाल ही में सोशल मीडिया पर सुहाना खान का एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमे वो अपने लेज के प्ले में मुख्य भूमिका निभा रही है। सुहाना इस तस्वीर में एक मांझी हुई कलाकार की तरह परफॉरमेंस देती दिखाई दे रही है। 
1573901791 72605718 182239346286364 9119585885919438313 n
सोशल मीडिया अपर वायरल इस तस्वीर में सुहाना सफेद टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और एक काली टोपी पहनी हुई है। इस तस्वीर में सुहाना के साथ उनका साथी कलाकार भी नजर आ रहा है और दोनों प्ले के लिए एक्सप्रेशन देते दिखाई दे रहे है।
1573901801 67190742 2427476270695923 8049426127872700030 n
सुहाना खान सोशल मीडिया पर  बेहद एक्टिव रहती है और उन्हें इंस्टाग्राम पर लम्बी फैन फॉलोविंग है। उनकी फोटो पर फैंस ने काफी पॉजिटिव रेस्पॉन्स दिए है और साथ ही जल्द से जल्द उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने की इच्छा भी जताई है। 

बता दें सुहाना खान अपने दोस्त की शार्ट फिल्म में भी काम कर चुकी है ओर उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर और टाइटल ऑनलाइन शेयर किया गया था। फिल्म का टाइटल द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू है और इसका निर्देशन थियोडोर गिमेनो ने किया था। 
1573901808 74927889 157414842139801 3572254410939069911 n
सुहाना की इस शार्ट फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे और उनकी परफॉरमेंस की काफी तारीफ भी हुई थी। सुहाना अक्सर अपनी तस्वीरें और कॉलेज एक्टिविटीज की तस्वीरें  शेयर करती रहती है। 

बता दें फिलहाल सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अपना करियर संवारने के लिए फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रही है। हाल ही में सुहाना ने इंग्लैंड के ससेक्स के आर्डिंगली कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।