नए कॉलेज में सुहाना खान ने बनाये बिंदास दोस्त, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए कॉलेज में सुहाना खान ने बनाये बिंदास दोस्त, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया हुई वायरल

शाहरुख खान की बेटी लाड़ली सुहाना खान अक्सर सोशल मीडिया अपर सुर्खियां बटोरी रहती है और इन दिनों

शाहरुख खान की बेटी लाड़ली सुहाना खान अक्सर सोशल मीडिया अपर सुर्खियां बटोरी रहती है और इन दिनों एक बार फिर वो चर्चा में है। बीते दिनों सुहाना खान ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है और यहां वो एक्टिंग की शिक्षा लेंगी। 
1567760109 42663921 272932426664362 3570458396956863964 n
सुहाना खान को नेचर से काफी मिलनसार मन जाता है और नए कॉलेज में आते ही सुहाना ने नए दोस्त बना लिए है।
हाल ही में कॉलेज कैंपस से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं । इन तस्वीरों में सुहाना अपने नए फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती नजर आ रही है।
1567760116 51499361 536241026861644 4767014939226562579 n
हाल ही में सुहाना की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसने उनके फैंस ने काफी पसंद किया पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस तस्वीर पर काफी ट्रोल भी किया । ट्रोलर्स ने सुहाना के कड़ों पर पोज़ पर आपत्ति जताते हुए उन्हें नसीहतें दे डाली।
1567760131 66673350 2993483574027630 8992461192767363257 n
कई यूजर्स ने सुहाना को ट्रोल करते हुए लिखा ,’इतना शो ऑफ मत करो, अगर नॉर्मल कपड़े पहनोगी तब भी उतनी ही खूबसूरत लगोगी।’ एक यूजर ने लिखा , ‘शाहरुख़ की बेटी होने के बाद तुम्हे शो ऑफ की क्या जरुरत है ? हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब सुहाना को इस तरह ट्रोल किया गया हो।

सोशल मीडिया पर सुहाना खान की बड़ी फैन फॉलोविंग है और उन्हें इस तरह की ट्रॉल्लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता । हाल ही में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे सुहाना खान अपनी  दो दोस्तों के साथ वीकेंड का मजा लेती दिख रही है।

बता दें 28 जून को सुहाना ग्रेजुएट हुई थीं। सुहाना ने लंदन के आर्डिंग्ली कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन सेरेमनी में शाहरुख़ खान और गौरी खान ने सुहाना की काफी तस्वीरें ली थी। शाहरुख खान ने ट्विटर पर सुहाना के ग्रेजुएट होने की जानकारी दी थी । 
1567760140 67190742 2427476270695923 8049426127872700030 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।