Suhana Khan ने किया अपने पिता को प्राउड फील करवाने का काम, अलीबाग में खरीदी इतनी महंगी प्रॉपर्टी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Suhana Khan ने किया अपने पिता को प्राउड फील करवाने का काम, अलीबाग में खरीदी इतनी महंगी प्रॉपर्टी

सुहाना खान ने 12.91 करोड़ में खरीदी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन हालिया

जिस तरह बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने जीवन में म्हणत करके नाम कमाया है और जी तोड़ मेहनत कर अपने अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी ऐसा ही कुछ किंग खान की लड़ दुलारी ने किया है बता दे, सुहाना खाना ने अपने पिता को प्राउड फील कराया है। उससे पहले आपको बता दे, जल्द ही सुहाना फिल्म द आर्चीज के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।
1687509295 222674305 522730679152705 6035590469132780727 n
बॉलीवुड में सुहाना के आने का काफी समय से लोग इंतजार करते दिखाई दे रहे है ऐसे में सुहाना का बॉलीवुड में कदम रखना उनकी फॅमिली और फैंस के लिए प्राउड मोमेंट बना है। इस सब से हटकर क्या आप जानते है फिल्म रिलीज़ से पहले ही सुहाना खान ने अपने लिए करोड़ो की प्रॉपर्टी ख़रीदी है जिसकी कीमत जानकर शायद आपके भी होश उड़ जाए।
1687509304 277215263 753169638942685 1777887633905748516 n
अलीबाग में तीन घरों के साथ 1.5 एकड़ की प्रॉपर्टी सुहाना खान ने 12.91 करोड़ में खरीदी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन हालिया में बीती एक जून को हुआ है। वही स्टांप शुल्क की बात करें तो वो 77.46 लाख रुपये का रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दे, सुहाना खान ही पहली नहीं है जिन्होंने अलीबाग में ये प्रॉपर्टी ली, इससे पहले अलीबाग में घर और जमीन खरीदने का काम दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार्स पहले ही कर चुके हैं।
1687509342 133942759 821206118659424 6118900117553515440 n
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे, ये जमीन तीन बहनो रेखा,प्रिया और अंजलि से खरीदी गई थी। जिन्हे ये जमीन अपने माता-पिता से विरासत में मिली थी। ये प्रॉपर्टी डेजा वू फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर है, जिसके निर्देशक शाहरुख़ खान की सास और भाभी नमिता छिब्बर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।