दमदार एक्टिंग के साथ रिलीज हुई सुहाना खान की पहली फिल्म,जल्द हो सकती है बॉलीवुड में एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दमदार एक्टिंग के साथ रिलीज हुई सुहाना खान की पहली फिल्म,जल्द हो सकती है बॉलीवुड में एंट्री

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के पिछले कुछ वक्त से एक्टिंग डेब्यू की खूब

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के पिछले कुछ वक्त से एक्टिंग डेब्यू की खूब जोरो-शोरों से हो रही थी। आखिरकार सभी का यह इंतजार खत्म करते हुए सुहाना खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया है। जी हां सुहाना खान की डेब्यू फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू रिलीज हो गई है। 
1574083364 suh
सुहाना की इस शॉर्ट फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। सुहाना की इस शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग स्किल्स की बहुत तारीफें हो रही हैं। ये फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। फिल्म में सुहाना की एक्टिंग की बहुत तारीफें हो रही है। इस फिल्म का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
1574083406 67071324 167845130927565 433996791322618877 n
इस दस मिनट की शॉर्ट फिल्म में सुहाना ने अपनी तरफ से अच्छे अभिनय की पूरी-पूरी कोशिश की है। इतना ही नहीं सुहाना ने फिल्म में एक्टिंग तो लाजवाब की ही है साथ ही साथ उनके बोलने के अंदाज में भी बहुत अच्छा काम किया है। इस शॉर्ट फिल्म की कहानी एक यंग कपल के ईद-गिर्द घूमती है। 
1574083474 images (2)
दो दिन के रोड ट्रिप में यह कपल अपने रिलेशनशिप के सच को फेस करता है। फिल्म  ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ इंग्लिश भाषा में है। इस फिल्म को थियोडर गिमेनो ने डायरेक्ट किया है।  फिल्म में सुहान के अलावा रोबिन गोनेला भी लीड रोल में नजर आए हैं। 
1574083567 images (3)
इस शॉर्ट फिल्म फैंस सुहाना की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती देख उनके दीवाने हो गए हैं। बेशक सुहाना के फिल्म में डायलॉग्स बहुत ज्यादा न हो लेकिन उनके चेहरे के एक्सप्रेशन वाकई देखने लायक हैं। इतना ही नहीं फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं जिसमें सुहाना ने अपनी फीलिंग का इजहार अपनी आंखों से ही कर दिया है।
1574083503 68865574 2663498230338508 9101781267928488161 n
 वैसे फिल्म के सीन में सुहाना की आंखों की मासूमियत और जिस तरह उन्होंने अपने कैरेक्टर को प्ले किया है वो सच में काबिले तारीफ हैं। सुहाना की ऐसी जबरदस्त एक्टिंग देखने के बाद लोगों का कहना है कि कुछ समय बाद वह अपने पापा शाहरुख खान को बीट कर लेंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि सुहाना खान ने इस साल ही अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है,मगर सुहाना अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में रह रही हैं। सुहाना भी बॉलीवुड फिल्मों में अपना कदम रखना चाहती हैं,लेकिन सुहाना के पिता शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग शुरू करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।