बिंदी और लाल साड़ी में Suhana Khan ने गिराई बिजलियां, कजिन Alia Chhiba संग शेयर की ये फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिंदी और लाल साड़ी में Suhana Khan ने गिराई बिजलियां, कजिन Alia Chhiba संग शेयर की ये फोटो

एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू करने

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने भले ही अभी अपना एक्टिंग डेब्यू नहीं किया हो। मगर सुहाना अपने डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं और स्टारकिड इंटरनेट पर तगड़ी फैन फॉलोइंग भी रखती हैं। सुहाना की हर पोस्ट इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाती है और इस बार भी सुहाना की लेटेस्ट फोटो लोगों को अपना दीवाना बना रही है।
1689505989 339106080 238056965457889 1811165946385292957 n
गौरी खान की बेटी सुहाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई फोटो शेयर की। इस तस्वीर में वो लाल रंग की साड़ी में कहर ढ़ा रही है। दरअसल, सुहाना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो उनकी कजिन आलिया छिबा और एक लड़की दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को पहले आलिया ने ही अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था।
1689506026 361314265 234490339476759 8359891342012626570 n
फोटो में दोनों बहनें अपने देसी अवतार में काफी खूबसूरत लग रही हैं। फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये किसी पार्टी में क्लिक की गई है। वायरल हो रही फोटो में सुहाना ने एक लाल साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना हुआ है। अपने इस देसी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक लाल बिंदी और झुमके भी पहने हुए हैं।
1689506036 272736921 361411142184729 8875977208491770777 n
दरअसल, सुहाना खान के साथ फोटो नजर आ रही आलिया छिब्बा उनकी मां गौरी खान के भाई विक्रांत छिब्बा और नमिता छिब्बा की बेटी हैं। 22 साल की आलिया छिब्बा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटो इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं। आलिया और सुहाना दोनों को अक्सर साथ में मस्ती करते देखा जाता है।
1689506048 356415054 281763827711988 8441563660980205075 n
बता दें कि जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ से सुहाना खानन अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये कॉमिक्स ‘द आर्चीज़’ का हिंदी वर्जन है और नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया की बनाई ‘द आर्चीज़’ एक उभरती हुई कहानी है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती और खुशी कपूर भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।