शाहरुख खान की लाडली सुहाना 21 साल की हुई, फोटो शेयर कर मां गौरी ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान की लाडली सुहाना 21 साल की हुई, फोटो शेयर कर मां गौरी ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान का आज यानि 22 मई 2021 को

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान का आज यानि 22 मई 2021 को अपना 21 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बेटी के जन्मदिन के स्पेशल दिन मां गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर सुहाना की तस्वीर शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है। मां गौरी के अलावा बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स भी सुहाना को बर्थडे की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। इस दौरान खास बात ये है कि सुहाना की ये तस्वीर बेहद खास है जो इससे पहले भी खूब धमाल मचा चुकी है।
1621668538 9
गौरी खान ने बेटी सुहाना के लिए एक इंस्टग्राम पोस्ट शेयर की है इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी को बर्थडे विश करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे…आज, कल और हमेशा तुमसे प्यार रहेगा। वहीं, सुहाना ने मां गौरी को रिप्लाई करते हुए लिखा- आई लव यू। बता दें, मां-बेटी के इस गहरी बॉन्ड‍िंग की झलक इससे पहले भी कई बार देखने को मिल चुकी। गौरी खान ने बेटी सुहाना की हर बात का सपोर्ट किया है और उन्हें प्रोत्साह‍ित करते नजर आई हैं। सीमा खान, नीलम कोठारी, संजय कपूर, भावना पांडे समेत कई सेलेब्स और फैंस ने सुहाना को बर्थडे विश किया है।

गौरी खान द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में सुहाना ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट प्र‍िंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। बता दें, पहले भी इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी और खूब आकर्षित किया है। वहीं, इससे पहले सुहाना खान ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उनके फैंस ने सुहाना के इस ग्लैमरस लुक की जमकर तारीफ की थी। 
1621668553 8
 बता दें, सुहाना ने इंग्लैंड के आर्ड‍िंग्ली कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। ग्रेजुएशन करने के बाद अब सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्स‍िटी से फिल्म्स की पढ़ाई कर रही हैं। पिछले साल सुहाना ने कोरोना काल में लागू हुए लॉकडाउन में उन्होंने पर‍िवार के साथ लंबा वक्त बिताया। वहीं, शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बेटी के करियर में बात करते हुए कहा, कि अगर सुहाना एक्टर बनना चाहती है तो उसे अभी तीन-चार साल और एक्ट‍िंग सीखनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।