एक्टिंग डेब्यू से पहले पापा किंग खान से मिले इस खास गिफ्ट को पाकर झूम उठी सुहाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टिंग डेब्यू से पहले पापा किंग खान से मिले इस खास गिफ्ट को पाकर झूम उठी सुहाना

सुहाना खान बी टाउन की पॉपुलर स्टारकिड में से एक है। सुहाना किसी न किसी वजह से लाइमलाइट

सुहाना खान बी टाउन की पॉपुलर स्टारकिड में से एक है। सुहाना
किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी ही रहती है,लेकिन इन दिनों उनकी बॉलीवुड
डेब्यू फिल्म की चर्चा काफी तेज है। सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म
द आर्चीज
से बॉलीवुड में अपना
करियर शुरू करने जा रही हैं और इसी बीच उन्होंने अपने एक खास गिफ्ट का खुलासा किया
जो उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि पिता शाहरुख खान ने दिया है।

Suhana Khan Debut Movie|नेटफ्लिक्स फिल्म| Khushi Kapoor Ki Pehli film

सुहाना खान की
डेब्यू फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड है और हाल ही में उन्होंने अपनी इस
फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है। सुहाना खान के डेब्यू को लेकर सिर्फ उनके फैंस
ही नहीं बल्कि उनका परिवार भी काफी खुश है और खासकर बात करें शाहरूख खान की तो वो
भी अपनी बेटी को एक्टिंग करते देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे है।

हाल ही में
सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जर्नल की तस्वीर शेयर की
, जो उन्हें किसी ने नहीं बल्कि पिता शाहरुख खान ने गिफ्ट में दी है। सुहाना ने शाहरुख
खान द्वारा गिफ्ट की गई इस बुक के कई पन्ने शेयर किए हैं, जिसमें शाहरुख खान के कई
एक्टिंग नोट्स लिखे गए हैं। पहली फोटो में जर्नल का कवर है
, जिस पर सुहाना ने अपना हाथ रखा है। दूसरी फोटो में पहले पन्ने की तस्वीर है, जिसमें उनका नाम लिखा है और फ्रॉम में पापालिखा है।

Shah Rukh Khan Sends Best Wishes to 'Baby' Suhana for The Archies: 'You're  Never Going to Be Perfect'

इन तमाम तस्वीरों
को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा
, ‘मंगलवार की इंस्पिरेशन। सुहाना की इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने भी अपना प्यार लुटाते हुए कमेंट किया, एक्टिंग के बारे में मुझे जो नहीं पता, वो सब तुम्हारे से सीखने और मुझे सिखाने के लिए यहां लिखा है, मेरी प्यारी छोटी

For 'baby sister' Suhana Khan, Aryan Khan takes to social media & wishes  luck for The Archies: You'll kill it | PINKVILLA

सुहाना खान अपने एक्टिंग
करियर को लेकर जहां एक तरफ काफी एक्साइटेड है तो वहीं आर्यन खान एक्टिंग से हटकर फिल्ममेकिंग
और राइटिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने जा रहे है। अपने दोनों ही बच्चों के
करियर की शुरूआत को देखते हुए शाहरूख खान बेशक काफी एक्साइटेड होंगे और उन पर गर्व
महसूस कर रहे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।