कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले 26 अप्रैल 2021 को एक दूसरे का हाथ थाम कर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। इस कपल ने बीती रोज जालंधर के क्लब कबाना में सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए हैं। इससे पहले सुगंधा ने इंस्टाग्राम पर मंगेतर संकेत संग अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस को सरप्राइज दिया था। साथ ही प्री वेडिंग शूट की इन फोटोज के साथ ही उन्होंने शादी का ऐलान किया था। हालांकि अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई है।
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी सभी रीति रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई। हालांकि सुगंधा के घरवालों ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोरोना माहमारी की वजह से समारोह सादगी से होगा और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शादी में शामिल होंगे।
हाल ही में सुगंधा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह काफी खुश और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वैसे फैंस को भी इस नए जोड़े की साथ में ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं साथ ही दोनों को मंगल जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
सुगंधा और संकेत की शादी और सगाई एक ही दिन संपन्न हुई है,ऐसे में 26 अप्रैल की सुबह इस कपल ने सगाई की और एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और शाम को सात फेरे लिए। हालांकि इस नए जोड़े ने शादी की तस्वीरें अभी शेयर नहीं की हैं लेकिन सगाई की फोटोज में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं।
सुगंधा के अलावा उनके पति डॉक्टर संकेत भोंसले ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा की थी जिसमें दोनों वीडियो कॉलिंग के जरिये एक दूसरे को मेहंदी दिखा रहे थे। वहीं संकेत ने कैप्शन में लिखा था- ‘मेहंदी लगा के रखना’।
बताते चले सुगंधा और संकेत काफी लम्बे वक्त से एकसाथ हैं और इनके रिलेशनशिप की खबरें भी बहुत पहले से चल रही है हालांकि अब इन सब अफवाहों पर दोनों ने विराम लगा दिया है और हमेशा के लिए दोनों एक दूसरे के हो गए।