मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले संग लिए सात फेरे,तस्वीरें हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले संग लिए सात फेरे,तस्वीरें हुई वायरल

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले 26 अप्रैल 2021 को एक दूसरे का हाथ थाम कर हमेशा-हमेशा के

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले 26 अप्रैल 2021 को एक दूसरे का हाथ थाम कर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। इस कपल ने बीती रोज जालंधर के क्लब कबाना में सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए हैं। इससे पहले सुगंधा ने इंस्टाग्राम पर मंगेतर संकेत संग अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस को सरप्राइज दिया था। साथ ही  प्री वेडिंग शूट की इन फोटोज के साथ ही उन्होंने शादी का ऐलान किया था। हालांकि अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई है। 
1619516429 15
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी सभी रीति रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई। हालांकि सुगंधा के घरवालों ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोरोना माहमारी की वजह से समारोह सादगी से होगा और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शादी में शामिल होंगे।
1619516540 18
हाल ही में सुगंधा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह काफी खुश और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वैसे फैंस को भी इस नए जोड़े की साथ में ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं साथ ही दोनों को मंगल जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
1619516565 14
सुगंधा और संकेत की शादी और सगाई एक ही दिन संपन्न हुई है,ऐसे में 26 अप्रैल की सुबह इस कपल ने सगाई की और एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और शाम को सात फेरे लिए। हालांकि इस नए जोड़े ने शादी की तस्वीरें अभी शेयर नहीं की हैं लेकिन सगाई की फोटोज में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं।  
1619516552 19
सुगंधा के अलावा उनके पति डॉक्टर संकेत भोंसले ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा की थी जिसमें दोनों वीडियो कॉलिंग के जरिये एक दूसरे को मेहंदी दिखा रहे थे। वहीं संकेत ने कैप्शन में लिखा था- ‘मेहंदी लगा के रखना’।

बताते चले सुगंधा और संकेत काफी लम्बे वक्त से एकसाथ हैं और इनके रिलेशनशिप की खबरें भी बहुत पहले से चल रही है हालांकि अब इन सब अफवाहों पर दोनों ने विराम लगा दिया है और हमेशा के लिए दोनों एक दूसरे के हो गए।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।