मेेरी फिल्मों में सूफीवाद का पहलू आकस्मिक है: इम्तियाज अली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेेरी फिल्मों में सूफीवाद का पहलू आकस्मिक है: इम्तियाज अली

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली की सभी फिल्मों में सूफीवाद काफी देखा गया है। इम्तियाज अली अपनी फिल्मों में सूफीवाद की छाप जरूर छोड़ देेते हैं। बता दें कि इम्तियाज की फिल्मों में फारसी दार्शनिक रूमी के कलाम का खासा असर देखा गया है।

1 210

इम्तियाज अली कहते हैं कि यह सब आकस्मिक होता है। इम्तियाज अली की बतौर निर्देशक पहली फिल्म रॉकस्टार थी जिसमें उन्होंने रूमी की रचनाओं को शामिल किया था।

4 101

इसकी झलक फिल्म के उस संवाद में देखने को मिलती है जिसमें कहा गया है, ”यहां से बहुत दूर, गलत और सही के पार, एक मैदान है। मैं वहां मिलूंगा तुझे। इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल ‘ में संवाद है कि ‘जिसे तुम ढूंढ रहे हो, वो तुम्हे ढूंढ रहा है।”

2 157

इम्तियाज अली ने साक्षात्कार में कहा, ”यह सब खासकर मौलाना रूमी के बारे में जानना आकस्मिक है क्योंकि बहुत सारी ऐसी चीजें जो उन्होंने लिखीं वो आज भी प्रासंगिक हैं।”

5 65

”रॉकस्टार” के गाने ‘नादान परिंदे’ की पृष्ठभूमि के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा कि किसी ने उनको रूमी का एक कलाम भेजा था और यही उनके गाने का मुख्य आधार बन गया।

6 41

 

अली का कहना है कि वह मनोरंजन के लिए फिल्म बनाते हैं, लेकिन वह इसे एक बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं क्योंकि सिनेमा आज के दौर का एक बेहद महत्वपूर्ण और प्रभावशाली कला माध्यम है।

4 103

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।