1 या 2 बार नहीं बल्कि 14 बार झेला मिसकैरेज का दर्द, आज ट्विन्स बच्चों की मां हैं कश्मीरा शाह! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1 या 2 बार नहीं बल्कि 14 बार झेला मिसकैरेज का दर्द, आज ट्विन्स बच्चों की मां हैं कश्मीरा शाह!

एक्ट्रेस को हमेशा मुस्कुराते हुए देख आपको भी लगता होगा न कि उनकी लाइफ कितनी हैप्पनिंग है। लेकिन

कश्मीरा शाह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना हैं। उन्होंने कई साल ग्लेमर भरी की इस दुनिया पर राज किया है। वहीं, एक्ट्रेस अब अपने परिवार में बिजी हैं, हालांकि वो किसी भी मुद्दे पर अब भी अपनी बात बेबाकी से रखने से पीछे नहीं हटती। आए दिन किसी न किसी कंट्रोवर्सी में कश्मीरा का नाम आ ही जाता है। ऐसे में आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा राज़ बताने वालें हैं जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे। 
1672224009 980809 kashmira
एक्ट्रेस को हमेशा मुस्कुराते हुए देख आपको भी लगता होगा न कि उनकी लाइफ कितनी हैप्पनिंग है। लेकिन सच तो ये है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ में कई ऐसी मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं, जिनसे कोई भी इंसान बुरी तरह टूट सकता है। एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है कि उन्हें मिसकैरेज के दर्द से गुज़ारना पड़ा है। लेकिन आपको बता दें, हैरानी बात तो ये है कि एक्ट्रेस का मिसकैरेज 1 या 2 बार नहीं बल्कि 14 बार हुआ है। 
1672224018 capture
सुनकर लगा न आपको भी झटका! अब भले ही उनके 2 प्यारे-प्यारे ट्विन्स हैं लेकिन एक वक्त पर कश्मीरा औलाद न होने के दर्द से भी गुज़री हैं। खुद कश्मीरा ने बताया था की 14 साल तक उन्होंने मां बनने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहीं। जिसकी वजह से उन्हें क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा और उन्हें काफी नेगेटिव बातें भी सुननी पड़ी। 
1672224025 k1
लेकिन कश्मीरा तो कश्मीरा हैं, उन्होंने कभी हार न मानते हुए आईवीएप का सहारा लिया और आज वो सरोगेसी के जरिए 2 जुड़वां बच्चों की मां हैं। एक्ट्रेस ने बताया की उस वक्त लोगों ने ये भी कहा की वो अपने फिगर को मेन्टेन रखने के लिए इस प्रोसेस का सहारा ले रही हैं, जबकि लोगों को उनके हालतों के बारें में पता नहीं था। 
1672224033 kashmera shah on raising kids 1
उन्होंने ये भी बताया की इस प्रोसेस के दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जो उनके लिए फिजिकली और मेंटली काफी चल्लेंजिंग था। लेकिन अब वो इन फाइनली इन सभी चीजों से आगे बढ़ चुकी हैं और कृष्णा अभिषेक और अपने प्यारे बच्चों के साथ बेहद खुश हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।