एयरपोर्ट पर सुधा चंद्रन को किया गया ग्रिल तो एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई मदद की गुहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरपोर्ट पर सुधा चंद्रन को किया गया ग्रिल तो एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई मदद की गुहार

सुधा चंद्रन हाल ही में एयरपोर्ट पर गई थीं, जहां पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बॉलीवुड और टीवी पर अपनी खास पहचान बनाने वाली मशहूर डांसर और एक्ट्रेस सुधा चंद्रन लाइमलाइट में आ गयी है। आपको बता दे, अपने काम के साथ- साथ सुधा अपनी इंस्पायरिंग रियल लाइफ स्टोरी के चलते भी पूरी दुनिया में जानी जाती है। वही इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर वो चर्चा में आ गई हैं। सुधा चंद्रन हाल ही में एयरपोर्ट पर गई थीं, जहां पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में सुधा ने अपनी परेशानियों को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। 

इस वीडियो के जरिए सुधा ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि वो सीनियर सिटिजन के लिए एक कार्ड जारीं करें। जिससे कि हवाई यात्रा के दौरान चैक इन करते समय उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। दरअसल सुधा चंद्रन जब भी अपने काम या किसी शो के लिए बाहर जाती हैं तो एयरपोर्ट पर उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सुधा का कई सालों पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उनका एक पैर काटना पड़ा था। जिसकी वजह से सुधा अब आर्टिफिशियल लिंब के जरिए चलती हैं और डांस भी करती हैं। 

1634882732 242949470 884863435489236 8731392296582590521 n
ऐसे में सुधा जब भी एयरपोर्ट काम के सिलसिले में जाती हैं। तो एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनका आर्टिफिशियल लिंब निकलवाया जाता है। इससे सुदा बेहद नाराज हैं और उन्होंने पीएम मोदी से गुहार लगाई है। सुधा चंद्रन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुधा कहती नजर आ रही हैं, ‘गुड ईवनिंग, मैं जो कहने जा रही हूं, यह बेहद ही व्यक्तिगत नोट है। मैं अपनी यह बात अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं। मेरी यह अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से है। मैं सुधा चंद्रन हूं, प्रोफेशनल डांसर और एक्ट्रेस हूं। मैंने आर्टिफिशियल लिंब के सहारे डांस किया और इतिहास रचा और मेरे देश को मुझ पर बहुत गर्व है।’
1634882743 221187315 1014725939343947 4785842794960992639 n
आगे सुधा कहती हैं, ‘लेकिन हर बार जब मैं हवाई यात्राओं पर जाती हूं तो हर बार एयरपोर्ट पर मुझे रोक दिया जाता है और जब मैं सुरक्षा में उनसे सीआईएसएफ अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे कृत्रिम अंग के लिए एक ईटीडी का उपयोग करें, तब भी वह यही चाहते हैं कि मैं अपने कृत्रिम अंग को हटा दूं और उन्हें दिखाऊं। क्या यह मानवीय रूप से संभव है मोदी जी? क्या यही हमारा देश है? क्या यही वह सम्मान है जो एक महिला हमारे समाज में दूसरी महिला को देती है? मोदी जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया वरिष्ठ नागरिकों को एक कार्ड दें, जिसमें लिखा हो कि वे वरिष्ठ नागरिक हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।