एक्सीडेंट का हुआ ऐसा असर कि अब तक ट्रॉमा में है मलाइका अरोरा, बोली मैं इसे भुला नहीं सकती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्सीडेंट का हुआ ऐसा असर कि अब तक ट्रॉमा में है मलाइका अरोरा, बोली मैं इसे भुला नहीं सकती

मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के बाद से खबरों में बनी हुई है। हालांकि वो अब काम पर वापसी कर

मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के बाद से खबरों में बनी हुई है। हालांकि वो अब काम पर वापसी कर चुकी है फिर भी इस घटना का जिक्र बार- बार सामने आ रहा है। आपको बता दे, कुछ दिनों पहले ही मलाइका का एक्सीडेंट हुआ था। एक्ट्रेस की कार के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा था और एक्सप्रेस वे पर उनकी कार तीन और कार से भीड़ गई थी। 
1650609590 aa 2021 12 10t162534.604
इस एक्सीडेंट में मलाइका को काफी चोट आई थी और ब्लड लॉस भी हुआ था। वही अभी तक वो इस एक्सीडेंट के ट्रॉमा में है। हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपने एक्सीडेंट के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह एक्सीडेंट के बाद से ट्रॉमा में है और अभी भी उस दुर्घटना को भुला नहीं पा रही हैं। 
1650609536 278050010 989915495227636 8725583538409766374 n
उन्होंने कहा कि ‘यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं याद नहीं रखना चाहती, लेकिन मैं इसे भुला भी नहीं सकती। अगर मैं कोई फिल्म देखती हूं और उसमें एक्सीडेंट के बाद मुझे खून दिख जाता है, तो मुझे वहीं सब याद आता है। मैंने वहां बहुत सारा खून देखा था।’
इसके आगे मलाइका ने कहा कि ‘कुछ समय तक तो मुझे समझ भी नहीं आया था कि मैं जिंदा हूं या फिर नहीं। मैं शॉक्ड थी और मेरे सिर में दर्द था। मैं उस समय बस यहीं जानना चाहती थी कि मैं जिंदा हूं या मर गई। मुझे एक तेज आवाज सुनाई दी और जोर का धक्का लगा इसके बाद सबकुछ ब्लर हो गया। अस्पताल में जाकर मुझे होश आया था।’
1650609562 1002099 malaika arora 5
बता दें कि मलाइका का एक्सीडेंट 2 अप्रैल को हुआ था। उस समय वह किसी इवेंट से वापस लौट रही थीं। वहीं, मलाइका को अस्पताल से एक दिन बाद छुट्टी मिल गई थी। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट भी दी थी। हाल ही में वह अर्जुन कपूर के साथ रणबीर और आलिया के रिसेप्शन में भी दिखाई दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।