‘कबीर सिंह’ फेम एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ सरेआम हुई ऐसी हरकत, सदमे में एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कबीर सिंह’ फेम एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ सरेआम हुई ऐसी हरकत, सदमे में एक्ट्रेस

टीवी और फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीतने वालीं निकिता दत्ता के साथ हाल ही

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह की एक्ट्रेस निकिता दत्ता का करियर ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। वह एक के बाद एक बड़े एक्टर्स के साथ काम कर रही हैं। निकिता की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने हाल ही में ऐसा पोस्ट किया है जिससे उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं। 
1638264219 untitled 2021 11 30t145329.947
 एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने हाल ही में अपने साथ हुई एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे खुलेआम उनसे उनका सामान छीन लिया गया और इस घटना के बाद वो थोड़ी सहम सी गई हैं। 
 टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने हाल ही में मुंबई की सड़कों पर अपने दर्दनाक अनुभव को साझा किया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका फोन छीन लिया गया था जब वह मुंबई के बांद्रा की सड़क पर चल रही थीं। अपने अनुभव को साझा करते हुए, कबीर सिंह की एक्ट्रेस ने लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की और उनकी मदद करने वालों को भी धन्यवाद दिया। 
1638264114 untitled 2021 11 30t145059.614
निकिता ने लिखा, ‘आप सभी के साथ एक बात शेयर करना चाहती हूं। बीता दिन मेरे लिए काफी परेशान करने वाला रहा और ये 24 घंटे मैं सिर्फ उसी इंसिडेंट के बारे में सोच रही हूं। मैं बांद्रा की 14वीं सड़क पर वॉक कर रही थी शाम को 7.45 बजे। 2 आदमी मेरे पीछे से बाइक पर आए। उन्होंने मेरे सिर पर टैप किया जिससे मेरा ध्यान ही हट गया और फिर उन्होंने तेजी से मेरे हाथ से फोन छीन लिया। जब तक मैं कुछ रिएक्ट कर पाती वो वहां से चले गए।’
1638264122 untitled 2021 11 30t145130.635
‘3-4 सेकेंड तक मैं कुछ भी नहीं समझ पा रही थी। जब तक मैं खुद को संभालती और उनके पीछे भागती, वो बहुत दूर चले गए थे। आस-पास जो लोग थे वो बहुत स्वीट थे और मेरे पास मदद के लिए आए। एक शख्स तो जो बाइक पर था उनके पीछे भी भागा, लेकिन वो तो बहुत आगे जा चुके था। मुझे इस हादसे से लगभग पैनिक अटैक आ गया था। खुशनसीब थी कि आस-पास अच्छे लोग थे जिन्होंने पूछा पानी पिलाया क्योंकि मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे। इसके बाद मैंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। जो भी प्रॉसिजर था वो पूरा किया।’
1638264159 untitled 2021 11 30t145231.124
निकिता ने आगे कहा, ‘इस घटना में मैंने जो भी असहायता और क्रोध महसूस किया, उसकी वजह से मुझे काफी डर लगा’। निकिता दत्ता ने मदद के लिए आगे आए लोगों का आभार जताया। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। अंत में, निकिता को उम्मीद थी कि ऐसा किसी और के साथ कभी नहीं होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।