ऐसी हालत हो गयी है महान कॉमेडियन कादर खान की जिसे जानकर एक पल के लिए आपको भी रोना आ जाएगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसी हालत हो गयी है महान कॉमेडियन कादर खान की जिसे जानकर एक पल के लिए आपको भी रोना आ जाएगा

NULL

बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से सबका दिल जितने वाले महान कॉमेडियन कादर खान को शायद ही कोई ऐसा होगा कि न जनता हो। क्योंकि लोग उनकी कॉमेडी के दिवाने हैं। जिस तरह से वह अपना किरदार निभाते आए हैं वह बाकी सभी कलाकारों के आगे फिका है। कादर खान ने जितनी भी फिल्मों में काम किया है उससे तो सिर्फ यही जाहिर होते आया है कि उन्होंने अपनी फिल्मों के जारिए सभी दर्शको के चेहरे पर मुस्कुराहट लायी है। कादर खान ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करके अपना जलवा बिखेरा है।4 274कादर खान को चाहे जिस भी फिल्म में काम करना हो उस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से चार चांद लगा दिए है। लेकिन जैसे-जैसे समय निकता गया कादर खान फिल्मी पर्दे से हटते चाले गए। अब एक समय ऐसा आ गया है कि उन्होंने फिल्मी पर्दे से हटे तो लोगों ने उन्हें भूलाना शुरू कर दिया है।4 275आज वह कहां हैं? क्या करते हैं? आज कोई नहीं जनता। आज समय ऐसा आ गया है कि फिल्मी दुनिया से जुड़ा कोई भी व्यक्ति उनके बारे में बात ही नहीं करता है। और अब शायद ही उनके बारे में कोई बात करना पसंद करता हो।5 233अब सवाल यह है कि आखिरकार कहां है कादर खान।2 336आपको बता दें कि कादर खान को घुटना की परेशानी थी जिसकी वजह से वह चल फिर नहीं पा सकते हैं। कादर खान अपने इलाज के लिए पतंजलि योग पीठ हरिद्वार भी गए जहां पर उनका इलाज हुआ और वह उस इलाज के कारण खुद के पैरो को लेकर अच्छा फील करने लग गए। लेकिन हुआ कुछ ऐसा कनाडा में रह रहे कादर खान के बेटा उन्हें अपने पास कनाडा ले गया जहां पर उनके घुटनो को ऑपरेशन कराया था।1 572

लेकिन उस गलत ऑपरेशन होने के कारण उनकी समस्या और बढ़ती चली गई। अब कादर ठीक होने की बजाए और ज्यादा तकलीफ से जूझ रहे हैं। अब ना तो वह अपने पैरों से चल सकते है ना ही वह कुछ बोल सकते है।1 574

जीवन के आए अचानक ऐसे पडाव की वजह से वह अपने बेटे के साथ ही कनाडा में रहते हैं वहीं पर ही उनकी देखभाल होती है। लेकिन सोचने वाली बात यह है फिल्म जगत के इतने बड़े-बड़े स्टार्स कोई भी उनके बारे में बात नहीं करता है। और न ही उनकी मदद के लिए कोई आगे बढऩा चाहता है। इस फिल्मी दुनिया का सच यही है कि जब तक आप पर्दे पर है तब तक ही आपको सब पुछेगें उसके बाद आपकी कोई खबर तक लेना नहीं पसंद करता है।

                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।