अब सिंगिंग में देखने को मिलेगा Elvish Yadav का स्वैग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब सिंगिंग में देखने को मिलेगा Elvish Yadav का स्वैग

NULL

यूट्यूब पर कई सारे विनर्स है जो की अपने अपने अंदाज से लोगों को मनोरंजन करने की कोशिश करते है लेकिन उनमे से बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं जिनके वीडियो का लोग बेसब्री से इंतजार होता है ऐसे ही एक शख्श हैं यू-ट्यूबर Elvish Yadav जिनके वीडियो का लोग बहुत बेसब्री से इंतजार करते है और वीडियो आने के बाद, हस्ते हस्ते वीडियो का आनद लेते है।

32322790 390939758038978 8134918176044482560 n

Elvish Yadav की पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा राज यह है कि वह अपनी लगभग हर वीडियोस देसी हरयाणवी भाषा में बनाते है जिससे हम आसानी से अपनी जिंदगी से तुलना कर सकते है यही कारण है कि Elvish Yadav इतने कम समय मे इतने ज़्यादा मशहूर हो गए हैं।

Elvish Yadav 2

बता दें एलवीश यादव अपने वीडियोस में हास्य मनोरंजन का जो तड़का लगाते है उससे आज उनकी लाखो की फैन फोल्लोविंग काफी तगड़ी है तो आइए जानते है एलवीश यादव के बारे में कुछ खास बातें।

Screenshot 2 17

अपने देशी स्वैग और बिंदास डायलॉगबाजी से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले यू-ट्यूबर Elvish Yadav ने हाल ही में पंजाब केसरी संस्थान में शिरकत की और अपने आगामी प्रोजक्ट्स तथा अपने स्वैग के बारे में खुलकर बातचीत की।

IMG 0990

एलवीश का हुआ नया सॉन्ग लांच

Elvish Yadav का एक नया सॉन्ग लांच हुआ है जिसका टाइटल ‘हॉली-हॉली’ है। यह सॉन्ग एक जिम के अंदर शूट किया गया है, जिसमें कुछ लड़कों को एक लड़की को अपने प्यार में फंसाना होता है। एलविश के अनुसार महंगी गाडिय़ों के ट्रेंडिंग सॉग से यह काफी हटकर है।

IMG 0987

सॉन्ग के बारे में पूछने के बाद जब एलविश से पूछा गया कि आखिर उनके चाचा इतने बदनाम और फूफा इतने बदमाश क्यों हैं तो उन्होंने कहा कि असल जिंदगी में मेरे कोई चाचा नहीं हैं और फूफा भी बदमाश नहीं है। ये डॉयलॉग है जो लोग नॉर्मल बेसिस पर यूज करते हैं।

IMG 0985

Elvish Yadav सभी विडियोज में कोई न कोई मैसेज जरूर देते हैं जिससे दर्शकों को भी सीख मिलती है। विडियोज बनाने का इंस्पिरेशन कहां से मिला? बात 2016 की है जब मैं और कीर्ति कॉलेज में पढ़ते थे तो मैं इंस्टाग्राम में आशिष चलचलानी और हर्ष की विडियो देखता था तो तभी विडियो बनाने के बारे में सोचा।

IMG 0988

 

बतां दूं कि एलविश ने पहले इंस्टाग्राम पर भी विडियोज बनाई थी परंतु वहां से इतना फेम नहीं मिल पाया तो यू-ट्यूब पर शुरू कर दिया और आज एलविश टॉप यू ट्यूब की लिस्ट में शामिल है

unnamed

हर कदम पर पापा ने किया सपोर्ट

पापा भी मुझे पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। जैसे-जैसे मैं कामयाब हो रहा हूं तो पापा का साथ मिल रहा है। शायद आज यू-ट्यूब पर इतना कामयाब नहीं हो पाता तो इसमें पापा का सपोर्ट भी बहुत ज्यादा नहीं मिल पाता।

Elvish Yadav with his mother

मैंने कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में जाने का नहीं सोचा, मैं सिर्फ यू-ट्यूब पर काम करना चाहता था। जो दर्शकों को विडियोज में देखने को मिलता है वहीं मैं रियल लाइफ में भी हूं।

maxresdefault 2 1

रोजाना चैक करता हूं सब्सक्राबर

Elvish Yadav के दो साल के अंदर 2.6 मिलियन सब्सक्राबर हैं। रोजाना जब सब्सक्राबर बढ़ते हैं तो बहुत खुशी भी होती है। मैं खुद रोज अपने सब्सक्राबर चैक करता रहता हूं।

maxresdefault 1 1

मैं अपने सब्बक्राबर्स और फैंस को धन्यवाद कहना चाहूंगा और आगे भी ऐसे ही सपोर्ट करते रहें। मैं अच्छे से अच्छा कंटेंट लाने की कोशिश करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।