Stylish Blouse Designs For Plain Saree: त्योहारों पर प्लेन साड़ी के साथ करें ये 6 सुपर ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Stylish Blouse Designs For Plain Saree: त्योहारों पर प्लेन साड़ी के साथ करें ये 6 सुपर ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन ट्राई

450941775184598525320139124335075174749864928n

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साड़ी लुक्स में उनके ब्रालेट ब्लाउज काफी पसंद किए जाते हैं, ये ब्लाउज डिजाइन किसी भी सिंपल और प्लेन साड़ी को हॉट और स्टाइलिश लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट है

450566209184598525410139126129491452419005327n

आप भी किसी खास फेस्टिवल पार्टी को अटेंड करने वाली हैं, तो अपनी प्लेन साड़ी से कंट्रास्ट ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं

4093323878856054996843206765821654532927231n

एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर ने इस लुक में व्हाइट साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज को स्टाइल किया है

4090734256540018102295671296525778683063827n

अगर आप डीप नेकलाइन ब्लाउज को अवॉइड करना चाहती हैं, तो ये आपके साड़ी लुक्स को स्टाइलिश बनाने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

4088017602893668507411916786343109541233755n

आप अपनी प्लेन साड़ी के लिए ये हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं

3806947107082934713372681094703950037202661n 1

फेस्टिवल सीजन में मिनिमल सिंपल प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल और हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए आप जाहन्वी का पेंटागन नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं

3803973362825773479626077519263439169813275n 1

आज ये ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंडी है और अधिकतर बॉडी टाइप्स पर खूबसूरत लगता है

37959178016397279468520881951031291934766171n 1

ऐसे में अगर आप भी अपनी सिंपल साड़ी को एलिवेट करना चाहती हैं, तो जाहन्वी कपूर के इस लुक से इंस्पो ले सकती हैं

33346871812576551551649371880191174298396018n

किसी भी साड़ी के साथ सिंपल राउंड और स्क्वायर नेक लाइन ब्लाउज डिजाइंस आज भी बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लगते हैं। इस लुक में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बेहद खूबसूरत प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज कैरी किया है

3333095425342445088159602848957636976945380n

आप भी इस तरह की फ्लोई साड़ी ड्रेप करने वाली हैं, तो श्रद्धा का ब्लाउज रीक्रिएट कर सकती हैं

36966052010088232070326124525958391869371685n 2

सिंपल और एलिगेंट ब्लाउज आजकल का नया ट्रेंड बन चुके हैं। ऐसे में इस फेस्टिवल सीजन पूजा फंक्शंस के लिए किसी सिंपल और प्लेन ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का ये गोल्डन बोटनेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं

36962843825636881604579045574624060904311533n 2

इस तरह के गोल्डन बोटनेक ब्लाउज की खासियत है, कि आप इसे मनचाहा डिजाइन कर सकती हैं, और सभी कलर डिजाइन की साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं

449862744460483556705224900089119485803806n

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच सिंपल प्लेन साड़ियों के साथ आजकल इस तरह के ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन जमकर ट्रेंड कर रहे हैं

44987524510111841405979428001588205170730003n

आप भी इस फेस्टिव सीजन अपनी प्लेन साड़ी को हॉट और फैशनेबल लुक देना चाहती हैं

44987055611833090494786304866546277042847659n

तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये ट्रेंडी और सुपर स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।