गर्मियों में Ahsaas Channa की तरह स्टाइल करें ये Trendy Outfits - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्मियों में Ahsaas Channa की तरह स्टाइल करें ये Trendy Outfits

गर्मी में अहसास चन्ना के ट्रेंडी आउटफिट्स से पाएं स्टाइलिश लुक

Ahsaas Channa

माई फ्रेंड गणेशा एक्ट्रेस अहसास चन्ना का फैशन सेंस हमेशा टॉप पर रहता है।

Ahsaas Channa

अगर आप भी उनकी अहसास ट्रेंडी ऑउटफिट्स पहनने के साथ-साथ गर्मी से बचना चाहती हैं, तो उनके लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Ahsaas Channa

दोस्तों के साथ पार्टी में जाते समय आप अहसास चन्ना की ये प्लेन रेड कलर की स्ट्रैप स्टाइल लॉन्ग मैक्सी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

Ahsaas Channa

ब्लू कलर के जंपसूट के साथ पोनीटेल में अहसास ने अपने लुक को सिंपल और सोबर रखा है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।

Ahsaas Channa

जींस, स्पेगेटी और क्रॉप शर्ट के साथ अहसास ने बहुत स्टाइलिश तरीके से अपने लुक को स्टाइल किया है, जिसे आप भी अपना सकती हैं।

Ahsaas Channa

गर्मी में कंफर्टेबल पाने के लिए आप अहसास की तरह आयवरी कलर के टॉप और ट्राउजर लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Ahsaas Channa

प्लेन, प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस या फिर चिकनकारी सूट अहसास की तरह आपके लुक को भी निखार सकता है।

Ahsaas Channa

अगर आप कुछ ट्रेडिशनल ट्राई करना चाहती हैं, तो फिर आपके लिए ये प्रिंटेड लाइट वेट साड़ी परफेक्ट रहेगी।

Ahsaas Channa

ग्लैमरस और ब्राइट लुक के लिए आप एक्ट्रेस की ये ऑरेंज शर्ट रिक्रिएट कर सकती हैं।

Ahsaas Channa

अगर आप स्लिम लगना चाहती हैं और ब्लैक कलर कुछ तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।