सुपर हॉट एक्ट्रेस Esha Gupta के एथेनिक लुक्स स्टाइल कर दिखें, एलिगेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपर हॉट एक्ट्रेस Esha Gupta के एथेनिक लुक्स स्टाइल कर दिखें, एलिगेंट

464991068184707298240241662308838874921348612n

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता वेस्टर्न आउटफिट्स में हॉट नजर आने के साथ साथ एथेनिक साड़ी में भी कहर ढाती नजर आती हैं

464883552184707297850241662525289355882940775n

इस लुक में ईशा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी प्लेन गोल्डन टिश्यू साड़ी को मेहरूम कलर के गोल्डन प्रिंटेड ब्लाउज के साथ कैरी किया है

464988698184707299230241668880308947591607969n

आप भी खास इवेंट पर साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो ईशा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

465163433184705627120241665893966862667161989n

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इस लहंगा लुक में बेहद खूबसूरत पर्पल कलर के वाइब्रेंट आउटफिट को ब्राउन मेकअप और कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी के साथ कैरी किया है

46510998918470562685024166285845943693121533n

ईशा गुप्ता इस आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, ऐसे में आप भी इस वेडिंग सीजन कुछ खास ट्राई करना चाहती हैं, तो ईशा का ये लुक स्टाइलिश ज्वेलरी, स्लीक हेयर बन और गजरे के साथ ट्राई कर सकती हैं

450553456184488046720241665758619430431618394n

हैवी सूट और साड़ियां स्टाइल करके बोर हो चुकी हैं। और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहती हैं, तो ईशा का ये खूबसूरत लुक देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं

450265665184488046630241666887446604008490583n

इस लुक में ईशा गुप्ता ने बेहद खूबसूरत न्यूड कलर के मर्मेड स्टाइल स्कर्ट को मैचिंग हॉट ब्लाउज और दुपट्टे के साथ कैरी किया है

450259726184488046810241667992248455290339486n

आप भी ईशा का ये आउटफिट कंट्रास्ट ज्वेलरी, ग्लोइंग मेकअप, बन और फ्रेश गजरे के साथ कंप्लीट कर सकती हैं

2855538835434198507417434875007907413151361n

लाइटवेट फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट्स आजकल का लेटेस्ट ट्रेंडी फैशन है, ऐस में ईशा के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत लाइट ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को हॉट स्वीटहार्ट नेक स्ट्रैपी स्लीव्स मॉडर्न ब्लाउज के साथ कैरी किया है

2859487813520585670311267500353485066106272n

ईशा ने इस लुक को काफी सटल रखा है, जो खासकर यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

2618712994707765378049253603371126293779185n

खास पार्टी या इवेंट्स पर कुछ अलग और हटकर स्टाइल करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

26172658144023905732235551032571108367180617n

इस लुक में ईशा ने बेहद खूबसूरत ब्लू शेड में स्ट्रेट कट फुल स्लीव्स हैवी बनारसी सूट को मैचिंग कलर ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है

2620904983881423797631482172146181804917545n

आजकल मार्केट में इस तरह के सूट काफी पॉपुलर हैं, आप भी ईशा के लुक से इंस्पिरेशन ले सूट को हैवी इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप लुक के ट्राई कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।