कृति सेनन की तरह स्टाइल करें प्लेन साड़ियां, हर कोई आपको भी देखकर कहेगा 'परम सुंदरी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृति सेनन की तरह स्टाइल करें प्लेन साड़ियां, हर कोई आपको भी देखकर कहेगा ‘परम सुंदरी’

47043763712395052606414274651682981173293496n

अभिनेत्री ने हाल में पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, साड़ी के बॉर्डर पर स्लिम सिक्विन वर्क किया गया है

4701766053747358525577419855249969161277217n

इस प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने बॉर्डर के मैचिंग का सितारों वर्क वाला स्लीवलेस ब्रॉड नेक ब्लाउज कैरी किया हुआ है

470910999953820119980921240286261901860859n

इस तरह की साड़ी के साथ आप मैचिंग स्टोन स्लीक सा नेकपीस पेयर कर सकती हैं, बालों को आप वेवी लुक में रखें

47047557511074332245064994331545935112058137n

साथ ही आप इसके साथ वेलवेट बैंगल्स भी पहन सकती हैं

4682213675432985086203293847683849311597505n

कृति सेनन ने मरून कलर की थ्रेड वर्क सिंपल सोबर साड़ी को कॉलर नेक ब्लाउज के साथ पेयर आप करके अपना लुक आकर्षक बनाया हुआ है

46800402939942941907984928104407136529730904n

फुल स्लीव्स ब्लाउज विंटर सीजन के लिए कम्फर्टेबल और स्टाइलिश रहते हैं

46786321212463784430798338475230246037749345n

इस तरह के पोलो नेक कॉलर के संग आपको नेकपीस कैरी करने की जरूरत नहीं होती है

46794531797671147761953511551444388269133n

इसके साथ आप गोल्डन स्टड या हुप्स इयररिंग पहन सकती हैं, साथ ही हेयर स्टाइल में बन लुक क्रिएट करें

4124777757432492738033214325603007234926951n

आजकल कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज भी काफी फैशन में हैं, एक्ट्रेस ने मल्टीकलर साटन साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लैक वेलवेट फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया हुआ है

4127662563050985825204433502274943938656165n

डीवा का यह लुक काफी क्लासी लग रहा है, साथ ही ब्लाउज का डीप नेक वेवी स्टाइल डिजाइन काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है

412722437820697526530629516394618287914169n

इसके साथ आप स्लीक सा सिल्वर चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पेयर करें, साथ ही ओपन स्ट्रेट हेयर आपका लुक कंप्लीट कर देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।