Ramadan में स्टाइल करें एक्ट्रेस Jasmin Bhasin के टॉप 5 Ethnic Suit Look - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ramadan में स्टाइल करें एक्ट्रेस Jasmin Bhasin के टॉप 5 Ethnic Suit Look

434372187184366934500561212791989099575946713n

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत लाइट ब्लू कलर के सुपर ट्रेंडी शरारा सेट को ग्लोइंग मेकअप के साथ स्टाइल किया है

434393535184366933990561212953289948310734581n

जैस्मीन भसीन का लाइट कॉटन फैब्रिक शरारा सेट रमजान में स्टाइल करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है

434389045184366934080561213573323530880726632n

वी नेकलाइन और कट स्लीव्स डिजाइन के ये खूबसूरत प्रिंटेड सूट समर सीजन के लिए परफेक्ट है

434379609184366934290561212406356599037251699n

ऐसे में अगर आप भी इस तरह का लाइट वेट शरारा पेप्लम कुर्ती के साथ ट्राई करना चाहती हैं, जैस्मीन के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

472846414184923174700561218713730368434384843n

एक्ट्रेस जैस्मीन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत न्यूड पर्पल और पिंकिश कलर के अनारकली सूट को कैरी किया है

472960253184923174730561211930273683850481921n

खूबसूरत मिरर वर्क के साथ ये फुल स्लीव्स लॉन्ग अनारकली सूट जैस्मीन ने मैचिंग चूड़ीदार और दुपट्टे के साथ कैरी किया है

47277203918492317524056121815770270666030618n

अगर आप भी जैस्मीन के इस आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं तो ग्लोइंग न्यूड मेकअप के साथ एथेनिक हील्स, हैवी इयररिंग्स और ब्रेड हेयरस्टाइल से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं

472757289184923152620561211591705779455630851n

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने एथेनिक लुक्स को शेयर करती नजर आती हैं, ऐसे में जैस्मीन के इस पॉपुलर लुक की बात करें

472792844184923153490561218771824185607247560n

इस लुक में उन्होंने ब्राइट ऑरेंज और पिंक कलर के अनारकली स्टाइल कुर्ते को सलवार के साथ कैरी किया है

472801581184923150790561217681134920905044965n

जैस्मीन इस आउटफिट में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं, इस तरह के ब्राइट कलर आउटफिट्स रमजान के लिए अच्छा ऑप्शन हैं

472998100184921565050561217869910129959432408n 1

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत व्हाइट कलर के सिल्क अनारकली सूट को कैरी किया है, इस लुक में जैस्मीन ने लॉन्ग ब्रॉड बॉटम के साथ हैवी घेर वाले अनारकली सूट को स्टाइल किया है

473012421184921564120561215463976170267906837n

व्हाइट सिल्क फैब्रिक पर किया गया बेहद आसान और खूबसूरत गोल्डन वर्क इस आउटफिट और खास बना रहा है

472760331184921565170561217959349273406190916n

इस रमजान आप भी कुछ सुपर एलिगेंट और खूबसूरत स्टाइल करना चाहती हैं, तो जैस्मीन के लुक से इंस्पिरेशन लेकर व्हाइट सिल्क फैब्रिक से इस तरह का अनारकली कस्टमाइज करवा सकती हैं

472758998184921524700561212940068566029635587n

अगर आप भी ऐसे ही स्टाइलिश सूट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो जैस्मीन भसीन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

472764732184921523500561213945545369824257661n

इस लुक में जैस्मीन ने बेहद खूबसूरत ब्लू कलर के कट स्लीव्स स्ट्रेट कट कुर्ते को मैचिंग चूड़ीदार के साथ कैरी किया है

472783903184921522300561212900290445474804942n

ऐसे में आप भी सिल्क के स्ट्रेट कट सूट को कंट्रास्ट ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ ट्राई कर सकती हैं

484103434185111306710406358023884785641575227nAnushka Sen Monokini Pics: कातिल अदाओं से आग लगा रहीं 22 साल की ये हसीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।