एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत लाइट ब्लू कलर के सुपर ट्रेंडी शरारा सेट को ग्लोइंग मेकअप के साथ स्टाइल किया है
जैस्मीन भसीन का लाइट कॉटन फैब्रिक शरारा सेट रमजान में स्टाइल करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है
वी नेकलाइन और कट स्लीव्स डिजाइन के ये खूबसूरत प्रिंटेड सूट समर सीजन के लिए परफेक्ट है
ऐसे में अगर आप भी इस तरह का लाइट वेट शरारा पेप्लम कुर्ती के साथ ट्राई करना चाहती हैं, जैस्मीन के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
एक्ट्रेस जैस्मीन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत न्यूड पर्पल और पिंकिश कलर के अनारकली सूट को कैरी किया है
खूबसूरत मिरर वर्क के साथ ये फुल स्लीव्स लॉन्ग अनारकली सूट जैस्मीन ने मैचिंग चूड़ीदार और दुपट्टे के साथ कैरी किया है
अगर आप भी जैस्मीन के इस आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं तो ग्लोइंग न्यूड मेकअप के साथ एथेनिक हील्स, हैवी इयररिंग्स और ब्रेड हेयरस्टाइल से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं
एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने एथेनिक लुक्स को शेयर करती नजर आती हैं, ऐसे में जैस्मीन के इस पॉपुलर लुक की बात करें
इस लुक में उन्होंने ब्राइट ऑरेंज और पिंक कलर के अनारकली स्टाइल कुर्ते को सलवार के साथ कैरी किया है
जैस्मीन इस आउटफिट में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं, इस तरह के ब्राइट कलर आउटफिट्स रमजान के लिए अच्छा ऑप्शन हैं
एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत व्हाइट कलर के सिल्क अनारकली सूट को कैरी किया है, इस लुक में जैस्मीन ने लॉन्ग ब्रॉड बॉटम के साथ हैवी घेर वाले अनारकली सूट को स्टाइल किया है
व्हाइट सिल्क फैब्रिक पर किया गया बेहद आसान और खूबसूरत गोल्डन वर्क इस आउटफिट और खास बना रहा है
इस रमजान आप भी कुछ सुपर एलिगेंट और खूबसूरत स्टाइल करना चाहती हैं, तो जैस्मीन के लुक से इंस्पिरेशन लेकर व्हाइट सिल्क फैब्रिक से इस तरह का अनारकली कस्टमाइज करवा सकती हैं
अगर आप भी ऐसे ही स्टाइलिश सूट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो जैस्मीन भसीन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
इस लुक में जैस्मीन ने बेहद खूबसूरत ब्लू कलर के कट स्लीव्स स्ट्रेट कट कुर्ते को मैचिंग चूड़ीदार के साथ कैरी किया है
ऐसे में आप भी सिल्क के स्ट्रेट कट सूट को कंट्रास्ट ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ ट्राई कर सकती हैं
Anushka Sen Monokini Pics: कातिल अदाओं से आग लगा रहीं 22 साल की ये हसीना