जोरदार ताना मारा फराह खान ने कंगना रनौत को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जोरदार ताना मारा फराह खान ने कंगना रनौत को

NULL

आजकल कंगना रनौत और रितिक रोशन के रिश्तों की चर्चा फिर से सुर्खियां बन गर्ई है। कुछ दिन पहले कंगना इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में गई थी। वहां पर शो के होस्ट रजत शर्मा ने कंगना से उनके और रितिक के रिश्ते के सवालों पर बात की थी।

2 155

उन्होंने पूछा था कि दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था कि उनके रिश्ते का सच सबके सामने आ गया था। उस पर कंगना ने कई ऐसे खुलासे किए जिनका किसी को भी अंदाजा नहीं था। उसके बाद रितिक के स्पोर्ट में बॉलीवुड से कई सितारे आएं हैं। जिन्होंने सीधे-सीधे कंगना को बोला है कि वह पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकती हैं। अब कंगना की बातों का जवाब बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्ममेकर फरहा खान सामने आई है।

3 146

कंगना ने अपने और रितिक रोशना के रिश्तों के पुराने घाव जो कि ठीक हो गए थे लेकिन कंगना ने उन घावों को दुबारा से हरा कर दिया हैै। कंगना ने भाई -भतीजावाद पर भी काफी टिप्पणी की है। फरहा खान ने बॉलीवुड में नेपोटिजम को लेकर अपना बयान दिया है। हाल ही में फराह खान मुबंई में अपने एक टीवी शो के इंवेट पर आई थी। और उनसे पूछा कि कंगना की बातों पर आप की क्या राय है।

4 126

इस पर फरहा खान ने साफ निकार कर दिया कि मैं कुछ नहीं कहना चाहती। फरहा ने कहा कि वह और कोई बड़ा विवाद नहीं खड़ा करना चाहती हैं। फरहा ने यह जरूर बोल दिया कि कंगना के छोटे से शहर से आई है। फरहा ने यह भी कहा कि कंगना को उनकी जिंदगी में बड़े मौके मिले हैं जिनकी बतौलत वह बड़ी स्टार बनी है। फिर इस विवाद को नेपोटिज्म कैसे बोल सकते हैं। तो इसमें कहीं भाई-भतीजावाद नजर तो आ ही नहीं रहा।

5 110

फिर उनसे यह पूछा गया कि वह अपनी किसी भी फिल्म में कंगना को कास्ट करेंगी तो उन्होंने कहा कि हां जरूर अगर कोई अच्छी कहानी हुई तो जरूर करूंगी। लेकिन उन्होंने साथ में यह भी बोल दिया की अब मुझे डर लगता है। फरहा ने कहा कि मैं अपनी फिल्मों को खुद ही डायरेक्ट करना पसंद करती हूं कोई और मेरी फिल्मों को डायरेक्ट करे यह मुझे पसंद नहीं होगा।

7 47

आपको बता दें कि फरहा ने बातों ही बातों में कंगना को बहुत कुछ बोल दिया है। कंगना ने यह बोला था कि अब वह किसी भी डायरेक्टर के अंदर काम नहीं करेंगी और वह अपने आपको खुद ही निर्देशन करेंगी। बता दें कि फरहा खान अपने नए शो को लॉन्च करने आईं थी। फरहा का स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है नया शो ‘लिप सिंग बैटल’।

6 68

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।