सरकटे का आतंक फैलाने एक बार फिर आ रही है स्त्री, टीज़र के साथ फिल्म की शूटिंग का हुआ ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकटे का आतंक फैलाने एक बार फिर आ रही है स्त्री, टीज़र के साथ फिल्म की शूटिंग का हुआ ऐलान

बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी है जिनके आगे की कहानी जानने के लिए फैंस हमेशा से उत्सुक दिखाई

बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी है जिनके आगे की कहानी जानने के लिए फैंस हमेशा से उत्सुक दिखाई देते हैं। दरअसल हम ऐसी बातें इसलिए कर रहे है क्यों की जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर अब एक ऐसी ही फिल्म दस्तक देने वाली हैं। बता दे की डर का माहौल एक बार फिर से बनने वाला है क्यों की स्त्री एक बार से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। जहां फिल्म के मात्र एक टीज़र ने इंटरनेट पर तलहका मचा दी हैं। 
1689075290 stree2bhediya221681375203
दरअसल राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए एक टीजर शेयर किया। इस टीजर में किसी सरकटे के आतंक का जिक्र किया गया है। फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज होगी। टीजर में दिखाया गया है कि फर्स्ट पार्ट में चंदेरीवासी जिस स्त्री को भगाने की कोशिश करते थे, अब सेकंड पार्ट में वो उसी स्त्री से शहर की रक्षा करने की गुहार लगा रहे हैं। 

इसी के साथ टीज़र में सरकटे आतंक का भी जिक्र किया जा रहा हैं। बता दे की फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी। फिल्म के गाने से लेकर फिल्म के डायलॉग तक जमकर वायरल हुए थे। इसके साथ ही फिल्म के सटरकास्ट को भी काफी सराहना मिली थी। 
1689075320 355840923 208257338438380 3687387584413620209 n
वही अब फिल्म का टीज़र आउट होते के साथ ही फैंस की  एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ी गयी हैं। साथ ही अब टीज़र पर कमेंट कर यूजर अपना रिएक्शन देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।  ‘2023 में ही रिलीज कर दो। वेट नहीं हाेता अब।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘फिल्म बनने के बाद बताया करो.. अभी से एंग्जायटी क्यों देते हो?’
1689075331 shraddha kapoor rajkummar rao stree
 फिल्म की शूटिंग 10 जुलाई से चंदेरी में शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। अमर कौशिक निर्देशित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।