राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म 'Stree' ने की पांचवे दिन भी ताबड़तोड कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म ‘Stree’ ने की पांचवे दिन भी ताबड़तोड कमाई

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्घा कपूर की फिल्म ‘Stree’ ने पहले वीकेंड पर ही ताबड़तोड़ कमाई

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्घा कपूर की फिल्म ‘Stree’ ने पहले वीकेंड पर ही ताबड़तोड़ कमाई की है। इसके बाद अब फिल्म स्त्री ने रिलीज के चौथे दिन भी बंपर कलेक्शन कर मेकर्स को ही नहीं बल्कि ट्रेड एक्सर्प को भी चौंका दिया है।

फिल्म ‘Stree’ की रिलीज को आज पांचवा दिन है और इसी के साथ फिल्म की चार दिन की कमाई के आंकडे सामने आ गए हैं। जो सच में किसी को भी हैरान कर दे। पहले वीकेंड के बाद फिल्म ने चौथे दिन इतनी धमाकेदार कमाई की है कि इसने फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के पहले वीकेंड के कलेक्शन का भी पछाड़ दिया है।

stree1

बॉक्स ऑफिस की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने मंगलवार तक पांच दिन के अंदर 48 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें की ये फिल्म वीकेंड में ही अपनी लागत वसूल चुकी है।

 फिल्म ‘Stree’ पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन भारतीय बाजार में 6.82 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 10.87 करोड़ की कमाई की थी। जबकि रविवार को कमाई में उछाल देखा गया और फिल्म 13.57 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही। फिल्म ने मंगलवार को 6.37 करोड़ की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं।

stree 759

‘यमला पगला दीवाना फिर से’ जहां फ्लॉप साबित हुई है। वहीं ‘स्त्री’ चार दिन में ही सुपरहिट बनकर साबित हुई है। 31 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है। वहीं फिल्म की चार दिन की कमाई को देखा जाए तो फिल्म ‘Stree’ ने लागत से दोगुनी रकम वसूल कर ली है।

स्त्री ने अबतक इस तरह की है कमाई

Screenshot 3 8

 ‘Stree’ छठे दिन बुधवार को 50 का आंकड़ा छू सकती है। तरण आदर्श के मुताबिक ”सोनू के टीटू की स्वीटी” ने एक हफ्ते में 45.94 करोड़, राजी ने एक हफ्ते में 56.59 करोड़ का कलेक्शन किया है।

तरण आदर्श के मुताबिक दूसरा हफ्ते की कमाई के आधार पर यह साफ़ होगा कि फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पा लेगी या नहीं फिल्म ‘Stree’ में राजकुमार राव के अलावा श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारों ने काम किया है। इसे करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।