125 करोड़ में बिके पोन्नियन सेल्वन के स्ट्रीमिंग राइट्स, इस ऐप पर देखने को मिलेंगे फिल्म के दोनों पार्ट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

125 करोड़ में बिके पोन्नियन सेल्वन के स्ट्रीमिंग राइट्स, इस ऐप पर देखने को मिलेंगे फिल्म के दोनों पार्ट्स

पोन्नियन सेल्वन इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है।दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से

इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल पोन्नियन सेल्वन उनमे से एक हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था,और आखिकार फिल्म की रिलीज़ डेट अब सबके सामने आ चुकी हैं,और ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इसी बीच फिल्म से जुडी अब एक और नयी खबर सामने आ रही जिसे सुनने के बाद हर कोई आश्चर्य हो गया हैं। जहां कहा जा रहा हैं की पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 और पार्ट 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं।साथ ही पहले पार्ट के कुछ महीनों के बाद फिल्म के सेकेंड पार्ट को भी रिलीज किया जाएगा।
Ponniyan Selvan Part 1 Official Teaser / / Ponniyan Selvan WhatsApp Status  / / PS 1 Mass Status - YouTube
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों के बीच फिल्म का क्रेज देखते हुए PS-1 के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं। जिसके लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपए की कीमत चुकाई है। जो कि किसी भी फिल्म के लिए बड़ा अमाउंट है।वही अभी बॉलीवुड में लगातार जिस तरह से बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा हैं। कैसे भी कोई भी ओटीटी प्लेटफार्म किसी भी फिल्म के डिजिटल राइट्स रिलीज से पहले खरीदने से कतराने लगे हैं।
Ponniyin Selvan Latest News, Updates in Hindi | पोन्नियिन सेल्वन के समाचार  और अपडेट - AajTak
यही वजह हैं की रिलीज़ के इतने बाद भी अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म न्र फिल्म ब्रह्मास्त्र के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नहीं खरीदे हैं। रिपोर्ट्स केअनुसार जहां अमेजन प्राइम ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदें हैं। वहीं सन टीवी ने फिल्म के सैटेलाइट राइट्स महंगे दामों पर खरीद लिए हैं।हालांकि फिल्म PS-1 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। जहां ट्रेलर को रिलीज़ के कुछ ही घंटों में काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला था। 
1662970099 292264298 1090963801844305 8816385729884147490 n
वही ये फिल्म भी काफी भारी बजट के साथ बनाई जा रही हैं। जिसके कारण फिल्म के डायरेक्टर-प्रोडूसर की काफी ज्यादा उम्मीदें जुडी हुई हैं। ऐसे में मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साहित्यिक उपन्यास पोन्नियन सेल्वन पर आधारित है, जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा है। 
1662970119 60f655d4e921a ponniyan selven
फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, जयराम रवि और कार्थी लीड रोल्स में नजर आएंगे। इसी के साथ ये कयास भी लगाया जा रहा हैं की जल्द ही फिल्म के दोनों पार्ट हमारे सामने होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।