सुशांत सिंह राजपूत केस में आये दिन कुछ न कुछ खबरें सामने निकल कर आ रही है। इसके साथ ही कई नए खुलासे भी हो रहे है। वैसे अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में इस सुसाइड मामले में अभिनेता के कुक नीरज सिंह ने बताया है कि सुशांत के पुराने घर में अपने आप ड्रम बजना, लिफ्ट का ऊपर नीचे आना और कमरे की लाइट अचानक बंद हो जाना, जैसी तमाम घटनाएं होती थीं।
सुशांत के कुक नीरज सिंह ने एक चैनल को दिए अपने बयान में बताया जब सुशांत सर पाली बाजार में कैप्री हाइट्स बिल्डिंग में रहते थे, उस समय मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया था। वहां मेरा काम सफाई करना, कुत्तों को घूमाना, चाय और खाने के साथ-साथ सुशांत सर को अन्य चीजें परोसने का था। इसी फ्लैट में हमें सुशांत सर के साथ संपर्क में रहने के लिए वॉकी-टॉकी सेट्स दिए गए थे।
उन्होंने आगे कहा एक रात जब मैं सो रहा था, तभी अचानक वॉकी पर आवाज सुनाई दी कि,नीरज लाइट्स बंद कर दो। मैं उठकर सुशांत सर के बेडरूम की तरफ गया और वहां देखा कि वो सो रहे हैं और कमरे की लाइट्स भी बंद हैं। मैं वहां से वापस लौट आया। कुछ देर बाद मुझे फिर ऐसी ही आवाज सुनाई दी। इस बार मैं फिर से वहां गया तो देखा सर सो रहे हैं लाइट्स बंद हैं।
नीरज ने कहा मैं बात से बहुत सहम सा गया न ही उस रात सो पाया। कैप्री हाइट्स में हमें लिफ्ट के ऊपर- नीचे जाने की आवाज सुनाई देती थीं। यहां तक कि कभी- कभी हमें ड्रम बीट्स की आवाजें भी आती थीं। इस वजह से सुशांत सर कुछ दिनों के लिए कैप्री हाइट्स से वॉटर स्टोन रिसॉर्ट में शिफ्ट हो गए थे।
सुशांत ने 2019 में बदला था घर
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट की छटवीं और सातवीं मंजिल के चार फ्लैट 9 नवंबर 2019 से 2022 तक तीन साल के लीज पर लिए थे,जिसका हर महीने का किराया चार लाख 50 हजार रुपये था। ये डुप्लैक्स फ्लैट था जिसमें ऊपर रिया चक्रवर्ती और सुशांत रहते थे और नीचे उनका स्टाफ रहा करता था।
गौरतलब है कि सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े अब हर पहलू की जांच करने में जुट गई है और वह हर एक सीन को रिक्रिएट करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना किस तरह से हुई थी।