1964 की सुपरहिट फिल्म April Fool की कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1964 की सुपरहिट फिल्म April Fool की कहानी

1964 की मशहूर कॉमेडी फिल्म की कहानी

‘अप्रैल फूल’ (1964) हिंदी सिनेमा की एक सुपरहिट फिल्म है, जो अप्रैल फूल डे के मौके पर लोगों को मूर्ख बनाने की थीम पर आधारित है। इस फिल्म का गाना आज भी हर साल 1 अप्रैल को गाया जाता है और फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाता है।

1 अप्रैल यानी अप्रैल फूल डे—वो दिन जब आप अपने दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों को हल्के-फुल्के अंदाज में मूर्ख बना सकते हैं, और कोई बुरा नहीं मानता। इस मौके पर हम आपको हिंदी सिनेमा की एक क्लासिक फिल्म ‘अप्रैल फूल’ (1964) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने समय की बेहद लोकप्रिय फिल्म रही थी। इस फिल्म का एक गाना ‘अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया…’ आज भी हर साल इस दिन खूब गुनगुनाया जाता है। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

‘अप्रैल फूल’ की दिलचस्प कहानी

फिल्म ‘अप्रैल फूल’ का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता सुबोध मुखर्जी ने किया था। यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी थी, जिसमें बिस्वजीत चटर्जी और सायरा बानो ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं। इनके अलावा फिल्म में आई.एस. जोहर, सज्जन, राजन हक्सर और जयंत जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए। फिल्म की कहानी एक साधारण लड़के और एक अमीर लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। लड़के को लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन उसे लगता है कि वह गरीब है, इसलिए लड़की उससे प्यार नहीं करेगी। वह अमीर बनने का नाटक करता है, लेकिन एक दिन उसकी असलियत खुल जाती है। जब लड़की को सच्चाई का पता चलता है, तो वह नाराज हो जाती है। तब लड़का उसे मनाने के लिए मशहूर गाना ‘अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया…’ गाता है। इस गाने को उस दौर के प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी, और इसे संगीतकार शंकर-जयकिशन ने कंपोज किया था।

2

फिल्म की सफलता और बॉक्स ऑफिस पर धमाल

अपने समय में ‘अप्रैल फूल’ एक बड़ी हिट साबित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 40 लाख रुपये के बजट में बनी थी, जो उस समय के हिसाब से एक बड़ी रकम थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 95 लाख रुपये की कमाई की थी। इस कलेक्शन के साथ यह फिल्म 1964 की चुनिंदा हिट फिल्मों में शामिल हो गई थी। फिल्म की हल्की-फुल्की कहानी, रोमांटिक और कॉमिक पंच, और सुपरहिट गाने दर्शकों को खूब पसंद आए। खासकर, मोहम्मद रफी की आवाज में गाया गया टाइटल ट्रैक आज भी अप्रैल फूल के मौके पर लोगों की जुबान पर रहता है।

Ajay Devgn की ‘Raid 2’ को मिली नई रिलीज डेट, शेयर किया इस सीक्वल का पोस्टर

अगर आप अप्रैल फूल डे पर कुछ मजेदार और क्लासिक देखना चाहते हैं, तो 1964 की ‘अप्रैल फूल’ फिल्म जरूर देखें। यह फिल्म आज भी आपको हंसने और मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी। और हां, अगर कोई मजाक करने पर गुस्सा हो जाए, तो बस कह दीजिए—“अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।